21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

3000 सीटों पर एडमिशन के लिए कल से रजिस्ट्रेशन शुरू, IIT और IISc में मिलेगा दाखिला

IIT JAM 2026: आईआईटी जैम परीक्षा के जरिए IIT और IISc में दाखिला मिलता है. इस परीक्षा के जरिए MSc कोर्स में एडमिशन मिलता है. आईआईटी जैम 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन 5 सितंबर से शुरू होगा. इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

IIT JAM 2026: आईआईटी जैम 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन 5 सितंबर से शुरू होगा. आईआईटी बॉम्बे ने इसकी सूचना दी है. ऐसे छात्र जो इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे 5 सितंबर से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 अक्टूबर 2025 है.

IIT JAM 2026: एमएससी और पीएचडी कोर्स में मिलेगा दाखिला  

आईआईटी जैम परीक्षा के जरिए IIT और IISc में एमएससी और इंटीग्रेटेड एमससी-पीएचडी कोर्स में दाखिला मिलेगा. ऐसे कैंडिडेट्स जो आईआईटी जैम परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट jam2026.iitb.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं या फिर JOAPS पर जाकर आवेदन करें. 

IIT JAM Exam: कब होगी परीक्षा? 

शैक्षणिक वर्ष 2026-27 के लिए 22 IIT में पीजी कोर्स में लगभग 3000 सीटें दाखिला लिया जाएगा. इसके लिए आईआईटी जैम परीक्षा 2026 15 फरवरी को दो पालियों में आयोजित की जाएगी.

IIT JAM 2026 Dates: नोट कर लें महत्वपूर्ण तिथियां 

  • आवेदन शुरू- 5 सितंबर
  • आवेदन की अंतिम तिथि- 12 अक्टूबर
  • प्रवेश पत्र- 5 जनवरी 2026
  • परीक्षा तिथि-15 फरवरी 2026
  • रिजल्ट- 20 मार्च 2026

IIT JAM Application Fees: आवेदन शुल्क 

आईआईटी जैम 2026 के लिए एप्लिकेशन फीस एक पेपर के लिए Sc/ST, महिलाएं और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये है. वहीं अन्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 2000 रुपये है. बता दें, इस परीक्षा में दो पेपर के लिए आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को 1350 रुपये देने होंगे और अन्य उम्मीदवारों के लिए 2700 रुपये है. वहीं परीक्षा शहर, पेपर, कैटेगरी या जेंडर में परिवर्तन के लिए 300 रुपये फीस देनी होगी.

यह भी पढ़ें- ICAI: भारी बारिश और बाढ़ के कारण, जम्मू कश्मीर और पंजाब में CA परीक्षा स्थगित

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel