IIM CAT 2025 Answer Key: कैट एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है. CAT परीक्षा 30 नवंबर 2025 को पूरे देश में 339 सेंटरों पर कंप्यूटर-बेस्ड मोड में आयोजित हुई थी, जिसमें 2.58 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स शामिल हुए थे. अब सबकी नजर आंसर की (IIM CAT 2025 Answer Key) और रिजल्ट पर है. ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर अपना ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकेंगे.
IIM CAT 2025 Answer Key: ऑब्जेक्शन विंडो कब खुलेगी
IIM Kozhikode ने साफ कर दिया है कि CAT 2025 Answer Key के लिए दो दिन की ऑब्जेक्शन विंडो 8 दिसंबर 2025 से शुरू होगी. जिन कैंडिडेट्स को किसी भी आंसर पर शंका है, वे iimcat.ac.in पर जाकर ऑब्जेक्शन उठा सकेंगे. ऑब्जेक्शन करने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट और सही प्रूफ भी आपको अपलोड करना होगा, ताकि आपका चैलेंज स्वीकार किया जा सके.
CAT Answer Key चेक करने के आसान स्टेप्स
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं.
- होमपेज पर उपलब्ध ‘CAT 2025 Answer Key’ लिंक पर क्लिक करें.
- अपना User ID और Password डालकर लॉगिन करें.
- आपकी प्रोविजनल आंसर की और रिस्पॉन्स शीट स्क्रीन पर खुल जाएगी.
- इसे ध्यान से चेक करें और अगर किसी जवाब पर आपत्ति है तो ऑब्जेक्शन विकल्प पर क्लिक कर दें.
CAT 2025 की प्रोविजनल आंसर की और कैंडिडेट्स की व्यक्तिगत रिस्पॉन्स शीट पहले ही जारी हो चुकी है. CAT का मार्किंग सिस्टम इस बार भी पहले जैसा ही रखा गया है. सही जवाब पर +3 मिलते हैं, गलत MCQ पर -1 कटता है, जबकि TITA यानी नॉन-MCQ सवालों पर कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है.
CAT 2025 रिजल्ट कब आएगा
कई कैंडिडेट्स का सबसे बड़ा सवाल यही है कि CAT 2025 का रिजल्ट आखिर कब आएगा. IIM Kozhikode की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक रिजल्ट जनवरी 2026 के पहले हफ्ते में घोषित किया जा सकता है. इसलिए कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें और लेटेस्ट अपडेट्स पर नजर बनाए रखें.
यह भी पढ़ें: बिहार बीएड एडमिशन की पहली लिस्ट जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

