IGNOU Admit Card 2025 Download: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने B.Ed प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिएं हैं. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है, वे अब आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.
16 मार्च 2025 को ऑफलाइन होगी परीक्षा (IGNOU News in Hindi)
IGNOU B.Ed प्रवेश परीक्षा 16 मार्च 2025 को ऑफलाइन मोड में आयोजित होने वाली है. परीक्षा पूरे भारत में विभिन्न केंद्रों पर होगी. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर अपने एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट और एक वैध फोटो आईडी ले जाना होगा.
Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले
IGNOU Admit Card 2025 Download कैसे करें?
इग्नू बी.एड प्रवेश परीक्षा 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स इस प्रकार हैं-
- चरण 1: कैंडिडेट्स सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं
- चरण 2: होमपेज पर बी.एड एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक देखें और उस पर क्लिक करें.
- चरण 3: एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपसे लॉगिन क्रेडेंशियल मांगे जाएंगे.
- चरण 4: आवश्यक जानकारी दर्ज करें और आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- चरण 5: एडमिट कार्ड में दी गई जानकारी को सत्यापित करें और पेज को सेव करें.
- चरण 6: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.
इग्नू बीएड प्रवेश परीक्षा 2025: पात्रता मानदंड
इग्नू बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपनी स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री में कम से कम 50% अंक प्राप्त करने होंगे. बी.एड. कार्यक्रम में प्रवेश के लिए पात्र होने के लिए आवेदकों को आमने-सामने मोड में एनसीटीई-मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम पूरा करना होगा. यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि बी.एड. कार्यक्रम में अंतिम प्रवेश प्रवेश परीक्षा में उम्मीदवार के प्रदर्शन और मेरिट सूची में उनकी रैंक पर निर्भर करेगा.
IGNOU Admit Card 2025 Download करन के लिए डायरेक्ट लिंक