IBPS RRB PO Admit Card 2025 OUT: आईबीपीएस आरआरबी पीओ परीक्षा का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर आ गई है. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन यानी IBPS ने रीजनल रूरल बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जैसे ही एडमिट कार्ड रिलीज हुआ, हजारों कैंडिडेट्स वेबसाइट पर पहुंच गए ताकि वे अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकें.
IBPS की ओर से यह एडमिट कार्ड 16 नवंबर 2025 को जारी किया गया है. जिन कैंडिडेट्स ने CRP RRB XIV के तहत Officer Scale 1 की 3928 वैकेंसी के लिए आवेदन किया था, वे अब सीधे अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड का डायरेक्ट लिंक ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर एक्टिव कर दिया गया है.
IBPS RRB PO Admit Card 2025 ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
- होमपेज पर दिखाई दे रहे CRP RRB PO Admit Card 2025 लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपना Registration Number और Password/Date of Birth दर्ज करें.
- स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखाई देगा.
- इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट जरूर निकालें.
- प्रिंट को सुरक्षित रखें. परीक्षा के दिन यही दिखाना होगा.
IBPS RRB PO Admit Card 2025 यहां डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें.
इन बातों का रखें ध्यान
कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड या जन्मतिथि का उपयोग करना होगा. इसके बिना एडमिट कार्ड (IBPS RRB PO Admit Card 2025) ओपन नहीं होगा. IBPS ने यह भी साफ कर दिया है कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की आखिरी तारीख 23 नवंबर 2025 है. यानी कैंडिडेट्स के पास हॉल टिकट निकालने के लिए केवल कुछ दिन ही बचे हैं.
आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्रीलिम्स एग्जाम 2025 बहुत महत्वपूर्ण है और इसमें शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य दस्तावेज है. बिना हॉल टिकट के किसी भी कैंडिडेट को परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी. इसके साथ ही कैंडिडेट्स को एक वैध फोटो आईडी प्रूफ भी साथ रखना होगा. यह वेरिफिकेशन के लिए जरूरी होता है ताकि परीक्षा के दौरान किसी तरह की दिक्कत न हो.
यह भी पढ़ें: एसबीआई ने जारी किया एडमिट कार्ड, करेंट ओपनिंग सेक्शन में मिलेगी डायरेक्ट लिंक

