IBPS PO Mains Admit Card 2025 OUT: आईबीपीएस पीओ मेंस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने पीओ मेंस परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें.
IBPS PO Mains Admit Card 2025 ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
- होमपेज पर उपलब्ध IBPS PO Mains Admit Card 2025 लिंक पर क्लिक करें.
- एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड या जन्मतिथि दर्ज करनी होगी.
- विवरण भरने के बाद लॉगिन बटन पर क्लिक करें.
- स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड प्रदर्शित होगा.
- इसे डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल लें और परीक्षा के दिन साथ लेकर जाएं.
IBPS PO Mains Admit Card 2025 Download Link
IBPS PO Mains Exam Date: कब होगी परीक्षा?
आईबीपीएस की ओर से IBPS PO MT XV 15 Mains परीक्षा का आयोजन 12 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा. देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में यह परीक्षा आयोजित होगी. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 5208 पदों पर प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) और मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) का चयन किया जाएगा.
मुख्य परीक्षा में उम्मीदवारों से कुल 200 अंकों के 145 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रश्नपत्र में रीजनिंग, सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी और डाटा एनालिसिस जैसे विषय शामिल होंगे. इसके अलावा 25 अंकों का एक डिस्क्रिप्टिव पेपर भी होगा जिसमें निबंध और लेटर राइटिंग आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे. इस परीक्षा का स्तर उच्च होगा, इसलिए उम्मीदवारों को गहन तैयारी की आवश्यकता है.
यह भी पढ़ें: UPSC ने घोषित किया NDA-NA 2 एग्जाम का रिजल्ट, PDF और आगे का ऐसा है Process

