11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IBPS Clerk Mains Exam Analysis 2025: कैसा रहा क्लर्क मेन्स परीक्षा? देखें लेवल और पैटर्न 

IBPS Clerk Mains Exam Analysis 2025: IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा 29 नवंबर 2025 को सुबह 10:35 बजे आयोजित की गई. इस परीक्षा का लेवल मॉडरेट था. आइए, देखें परीक्षा कैसी थी और इसका लेवल और पैटर्न क्या था.

IBPS Clerk Mains Exam Analysis 2025: IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा 2025 का आयोजन 29 नवंबर 2025 को किया गया था. ये परीक्षा सुबह 10:35 में आयोजित की गई. अगर आपने भी ये परीक्षा दी है या IBPS क्लर्क भर्ती की तैयारी करते हैं और जानना चाहते हैं कि परीक्षा का लेवल कैसा था तो आइए देखते हैं एक नजर. 

IBPS Clerk Mains Exam Date: कब हुई थी परीक्षा?

IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा 29 नवंबर 2025 को सुबह 10:35 बजे आयोजित की गई. इस परीक्षा का लेवल मॉडरेट था. ओवरऑल परीक्षा मॉडरेट थी. इस एनालिसिस की मदद से क्लर्क भर्ती परीक्षा की तैयारी करने को वालों को परीक्षा का स्तर समझने में मदद मिलेगी. 

IBPS Clerk Mains Exam Pattern: यहां देखें परीक्षा का पैटर्न 

IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा में चार सेक्शन होते हैं, रिजनिंग एबिलिटी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, इंग्लिश लैंग्वेज, जनरल/फाइनेंसिल अवेयरनेस. इस परीक्षा के लिए सभी कैंडिडेट्स को 2 घंटे का समय दिया गया है. जहां ओवरऑल पेपर आसान था. वहीं हर सेक्शन की लेवल अलग-अलग था. कई अभ्यर्थियों ने क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन को कठिन बताया तो वहीं कइयों को दूसरे सेक्शन ज्यादा टफ लगे. 

IBPS Clerk Mains Exam Analysis 2025: यहां देखें एनालिसिस

  • Reasoning Ability: मॉडरेट 
  • Quantitative Aptitude: मॉडरेट से लेकर मुश्किल 
  • General/Financial Awareness: मॉडरेट
  • English Language: मॉडरेट 
  • ओवरऑल: मॉडरेट 

इंग्लिश सेक्शन में सवालों का पैटर्न

इंग्लिश लैंग्वेज सेक्शन में कुल 40 सवाल पूछे गए थे, जिनमें से लगभग 12 रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन से, 7 क्लोज टेस्ट से और बाकी दूसरे टॉपिक से थे. रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन से 12 सवाल, सेंटेंस रीअरेंजमेंट से 5 सवाल, क्लोज टेस्ट रिप्लेसमेंट से 7 सवाल, कनेक्टर्स से 2 सवाल और स्टार्टर्स से 1 सवाल, सेंटेंस रिप्लेसमेंट से 2 से 3 सवाल, डबल एरर से 2 से 3 सवाल, मिसलेनियस से 7 से 8 सवाल पूछे जाएंगे.

यह भी पढ़ें- CLAT 2026 Exam Centre: क्लैट परीक्षा वालों के लिए बड़ी खबर, बदला लखनऊ का एग्जाम सेंटर

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel