21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Medical की इस बड़ी परीक्षा के लिए फटाफट कर दें Apply, चूक गए मौका तो बर्बाद हो जाएगा साल

FMGE EC 2025 Registration: FMGE EC 2025 रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आज, 29 सितंबर शाम 6 बजे है. नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने विदेशी MBBS ग्रेजुएट्स के लिए यह रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया है. उम्मीदवार nmc.org.in पर आवेदन कर सकते हैं. बिना इस सर्टिफिकेट के छात्र FMGE स्क्रीनिंग टेस्ट में शामिल नहीं हो पाएंगे.

FMGE EC 2025 Registration: भारत में डॉक्टर बनने का सपना रखने वाले विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट्स के लिए अहम खबर है. नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने FMGE Eligibility Certificate (EC) 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज, 29 सितंबर 2025 शाम 6 बजे तय की है. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nmc.org.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं.

FMGE Eligibility Certificate क्या है? (FMGE EC 2025 Registration)

FMGE Eligibility Certificate (EC) उन भारतीय छात्रों या OCI (Overseas Citizen of India) उम्मीदवारों के लिए जरूरी दस्तावेज है जिन्होंने विदेश से MBBS की पढ़ाई की है और भारत में मेडिकल प्रैक्टिस करना चाहते हैं. बिना इस सर्टिफिकेट के उम्मीदवार FMGE Screening Test में शामिल नहीं हो सकते. यह परीक्षा पास करने के बाद ही भारत में डॉक्टर के रूप में प्रैक्टिस करने का लाइसेंस मिलता है.

इसे भी पढ़ें- GATE 2026 Registration: मास्टर्स और PSU जॉब्स का दरवाजा, गेट के लिए 6 अक्टूबर तक करें Apply

FMGE EC 2025 Registration: आवेदन प्रक्रिया

FMGE EC 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं:

  • सबसे पहले nmc.org.in पर जाएं.
  • FMGE Eligibility Certificate 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
  • अपनी डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें.
  • जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें, आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें.

FMGE EC 2025 Registration: किसे मिलेगा फायदा?

यह सर्टिफिकेट भारतीय नागरिकों और OCI छात्रों के लिए अनिवार्य है, जिन्होंने विदेश से MBBS पूरा किया है. जिन्होंने पहले से आवेदन कर दिया है, उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है. यदि आवेदन प्रक्रिया के दौरान किसी उम्मीदवार को समस्या आती है, तो वे NMC से ईमेल के जरिए संपर्क कर सकते हैं.

FMGE Screening Test कब होगा?

NMC ने अभी तक FMGE Screening Test 2025 की डेट घोषित नहीं की है. यह परीक्षा नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस (NBE) द्वारा आयोजित की जाती है. परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को भारत में मेडिकल प्रैक्टिस की अनुमति मिलती है.

यह भी पढ़ें- SSC CPO Recruitment 2025: 3073 सब-इंस्पेक्टर पदों पर निकली भर्ती, 16 अक्टूबर तक आवेदन, देखें पूरी डिटेल

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel