ePaper

Eklavya Model Residential School Recruitment: भर्ती परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी, यहां देखें

29 Nov, 2025 8:47 am
विज्ञापन
Eklavya Model Residential School Recruitment

एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल (फोटो क्रेडिट-ऑफिशियल वेबसाइट)

Eklavya Model Residential School Recruitment: एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूलों में टीचिंग व नॉन टीचिंग पदों पर वैकेंसी निकली थी. वहीं अब भर्ती परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी किया गया है. अगर आप भी परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो सिटी स्लिप इस तरह डाउनलोड करें.

विज्ञापन

Eklavya Model Residential School Recruitment: एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूलों में टीचिंग व नॉन टीचिंग पदों पर वैकेंसी (Vacancy) निकाली गई थी. वहीं अब इस भर्ती के लिए परीक्षा होने वाली है, जिसके लिए सिटी स्लिप जारी कर दी गई है. इस भर्ती परीक्षा के लिए जिन कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया है, वे EMRS की ऑफिशियल वेबसाइट nests.tribal.gov.in पर जाकर सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम से दो दिन पहले जारी किए जाएंगे. 

इन डिटेल्स की मदद से डाउनलोड करें सिटी स्लिप 

एकलव्य स्कूल भर्ती परीक्षा के लिए सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स अपने रजिस्ट्रेशन नंबर (जिसकी शुरुआती डिजिट 2599 है) और पासवर्ड का इस्तेमाल करें. 

एकलव्य स्कूल वैकेंसी 

एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूलों में टीजीटी, पीजीटी, हॉस्टल वार्डेन, महिला स्टाफ नर्स, प्रिंसिपल, लेखाकार, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट व लैब अटेंडेंट समेत कुल 7267 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती के लिए टियर-I परीक्षा 13 दिसंबर 2025, 14 दिसंबर 2025 और 21 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी.

क्या है चयन प्रक्रिया? 

ईएमआरएस चयन प्रक्रिया 2025 में लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन जैसे कई चरण शामिल हैं. लिखित परीक्षा दो लेवल पर होगी, टियर -I और टियर -II. सभी कैंडिडेट्स को दोनों स्तर की परीक्षा देनी होगी. 

किन-किन पोस्ट पर निकली है वैकेंसी? 

  • प्रिंसिपल – 225 
  • पीजीटी- 1460
  • टीजीटी- 3962 
  • हॉस्टल वार्डन- 635 
  • महिला स्टाफ नर्स- 550 
  • लेखाकार -61 
  • जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (जेएसए) -288 
  • लैब अटेंडेट -146 

यह भी पढ़ें- CBSE Board Sample Paper 2026: 34 सवाल और सभी जरूरी, देखें बिजनेस स्टडीज का सैंपल पेपर

विज्ञापन
Shambhavi Shivani

लेखक के बारे में

By Shambhavi Shivani

शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें