CUET UG 2025 Registration in Hindi: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने काॅमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) यूजी में आवेदन करने के लिए एक और मौका दिया है. अब आवेदन करने की तिथि को एंजेसी ने बढ़ाकर 24 मार्च 2025 कर दी है, इससे पहले यह तिथि 22 मार्च 2025 निर्धारित थी. जो छात्र अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए हैं, वे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इस दिन होगा CUET 2025 (CUET UG 2025 Registration in Hindi)
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित होने वाली सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा का आयोजन 8 मई से 1 जून 2025 के बीच किया जाएगा. परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में होगी और इसमें विषयों के अनुसार बहुविकल्पीय (MCQ) प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पहले जारी किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- CBSE Shares Handbook: सीबीएसई की नई ‘हैंडबुक’ से छात्रों को मिलेगा मार्गदर्शन, अभिभावकों के लिए भी गाइड
CUET UG 2025 Registration कैसे करें?
CUET UG 2025 Registration प्रोसेस इस प्रकार है-
- कैंडिडेट्स सबसे पहले CUET UG 2025 के आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं.
- होमपेड पर “New Registration” या “Apply Now” पर क्लिक करें.
- आवश्यक विवरण भरें और फॉर्म सबमिट करें.
- स्कैन किए गए डाॅक्यूमेंट अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क जमा करें और कंफर्मेशन पेज डाउनलोड कर के रख लें.
सीयूईटी यूजी 2025: उम्मीदवार कर सकते हैं अपने आवेदन में बदलाव
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने हाल ही में यह घोषणा की है कि सीयूईटी यूजी 2025 (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट) के लिए सुधार विंडो 26 मार्च से 28 मार्च 2025 तक खोली जाएगी. इसका मतलब यह है कि जिन उम्मीदवारों ने अपनी परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे इन तीन दिनों के दौरान अपने आवेदन पत्र में कोई भी जरूरी बदलाव या सुधार कर सकते हैं. अगर किसी उम्मीदवार ने आवेदन करते समय कोई गलती की हो तो वे इस सुधार विंडो का इस्तेमाल करके अपनी जानकारी को सही कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Board Scholarship 2025: 12वीं पास के बाद कैसे मिलेगी स्काॅलरशिप, कौन ले सकता है लाभ?