20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CBSE Class 10th Maths Exam: पहले दिन है मैथ्स का पेपर, इन आसान टिप्स की मदद से करें तैयारी

CBSE Class 10th Maths Exam Preparation Tips: सीबीएसई 10वीं कक्षा की परीक्षा न ज्यादा टफ होती है और न आसान. इस बार 17 फरवरी से परीक्षा शुरू होगी. पहला पेपर मैथ्स का है. ऐसे में मैथ्स की तैयारी करने के लिए यहां देखें एग्जाम टिप्स. बोर्ड ने 10वीं-12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है.

CBSE Class 10th Maths Exam Preparation Tips: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी की है. दोनों ही कक्षा की परीक्षा 17 फरवरी 2026 से शुरू होंगी. ऐसे में सभी बोर्ड स्टूडेंट्स (Board Students) अभी से ही परीक्षा की तैयारियों में जुट गए हैं. 10वीं कक्षा का पहला पेपर मैथ्स का है. ऐसे में आज जानेंगे कि मैथ्स पेपर की तैयारी कैसे करें. 

मैथ्स पढ़ाने वाले शिक्षकों की मानें तो 10वीं कक्षा का मैथ्स का पेपर मीडियम कठिनाई वाला होता है. साथ ही इसमें अधिकांश: सवाल NCERT पुस्तक से पूछा जाता है. ऐसे में अगर स्टूडेंट जमकर तैयारी करें तो मैथ्स विषय में अच्छा मार्क्स हासिल किया जा सकता है. 

टाइम टेबल बनाएं

अभी बोर्ड परीक्षा में काफी समय बचा है. ऐसे में सही प्लानिंग और स्ट्रैटजी की मदद से आप इस परीक्षा की जमकर तैयारी कर सकते हैं. सबसे पहले सिलेबस और परीक्षा का पैटर्न देखें. फिर उन टॉपिक्स को अधिक समय दें, जिनसे ज्यादा सवाल पूछे जाते हैं. 

यहां देखें चैप्टर वाइज वेटेज 

  • Algebra- 25 प्रतिशत 
  • Geometry- 19 प्रतिशत 
  • Trigonometry-15 प्रतिशत 
  • Statistics and Probability- 14 प्रतिशत 
  • Mensuration- 12.5 प्रतिशत 
  • Coordinate Geometry- 7.5 प्रतिशत 
  • Number System- 7.5 प्रतिशत 

NCERT पढ़ें

हर विषय की नींव NCERT से ही बनती है. ऐसे में अगर आप CBSE क्लास 10वीं मैथ्स परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इसकी तैयारी एनसीईआरटी विषय से करें. NCERT किताब में अच्छे से किसी भी कॉन्सेप्ट को समझाया जाता है. NCERT किताबर के एक्सरसाइज के सवाल हल करें. 

पिछले साल के सवाल और सैंपल पेपर प्रैक्टिस करें

पिछले 5 सालों के बोर्ड पेपर हल करें, इससे प्रश्नों का पैटर्न समझ में आएगा. सैंपल पेपर टाइम लिमिट में हल करें ताकि परीक्षा जैसी प्रैक्टिस हो. हर टेस्ट के बाद अपनी कमजोरियों को नोट करें और उन टॉपिक्स को दोबारा पढ़ें. 

टाइम मैनेजमेंट पर ध्यान दें

बोर्ड परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए पेपर को समय पर खत्म करना जरूरी है. ऐसे में टाइम पर सभी सवाल बनाने की प्रैक्टिस करें. इसके लिए 2-2 घंटे का सेट बनाएं. शुरूआत के 15 मिनट सवालों को समझने के लिए रखें और अंत के 15 मिनट सभी आंसर को चेक करने के लिए. 

CBSE Board Exams FAQs: सीबीएसई बोर्ड एग्जाम से जुड़े सवाल जवाब

मैथ्स इतना कठिन क्यों है?

मैथ्स कठिन तब लगता है जब कॉन्सेप्ट को रटने की कोशिश की जाती है. अगर आप से अच्छे से समझें तो ये कठिन नहीं लगेगा. 

मैथ्स कक्षा 10 में चैप्टर 14 क्या है?

मैथ्स कक्षा 10 में चैप्टर 14 सांख्यिकी (Statistics) है. इसमें औसत (Mean), माध्यिका (Median), और बहुलक (Mode) की गणना सिखाई जाती है.

मैथ्स का सबसे कठिन चैप्टर कौन सा है? 

मैथ्स में सबसे ज्यादा टफ त्रिकोणमिति (Trigonometry) और सांख्यिकी (Statistics) चैप्टर को माना जाता है. 

मैथ्स कक्षा 10 का पहला चैप्टर कौन सा है?

मैथ्स कक्षा 10 का पहला चैप्टर है वास्तविक संख्याएं (Real Numbers).

क्लास 10वीं में 99 प्रतिशत कैसे लाएं? 

इसके लिए आपको प्लानिंग तैयार करके नियमित पढ़ाई करनी होगी. साथ ही पिछले साल के पेपर और सैंपल पेपर बनाएं, और रिवीजन पर खास ध्यान दें. 

मैथ्स क्लास 10 का चैप्टर 3 क्या है?

एनसीईआरटी कक्षा 10 मैथ्स के तीसरे चैप्टर में Pair of Linear Equations in Two Variables है. 

सीबीएसई कक्षा 10 के मैथ्स का सिलेबस क्या है? 

सीबीएसई कक्षा 10 के मैथ्स के सिलेबस में मुख्य रूप से बीजमैथ्स (Algebra), त्रिकोणमिति (Trigonometry), ज्यामिति (Geometry), क्षेत्रमिति (Mensuration), प्रायिकता (Probability), सांख्यिकी (Statistics) और संख्या पद्धति (Number System) शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें- 12वीं के बाद क्या करें? ये हैं Science, Commerce और Arts के टॉप कोर्स

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel