CBSE Board Sample Paper Political Science for Class 12th: सीबीएसई बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं फरवरी महीने में होंगी. एक तरफ स्टूडेंट्स ने तैयारी शुरू कर दी है. वहीं दूसरी ओर बोर्ड की ओर से भी परीक्षा की तैयारी जोरों-शोरों से की जा रही है. वहीं इस बीच बोर्ड ने सभी विषय के लिए सैंपल पेपर जारी किया है. इस सैंपल पेपर के जरिए आपको परीक्षा पैटर्न का पता चलेगा और साथ ही आपकी तैयारी अच्छे से होगी.
CBSE Board Sample Paper: यहां देखें पॉलिटिकल साइंस का सैंपल पेपर
CBSE Board Exam Pattern: देखें 12वीं के पॉलिटिकल साइंस का परीक्षा पैटर्न
पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा 3 घंटे की होगी. यह पेपर कुल 80 मार्क्स का होगा. पॉलिटिकल साइंस के पेपर में कुल 5 सेक्शन होंगे. परीक्षा में MCQ, लॉन्ग फॉर्म सवाल और मैप वाले सवाल भी पूछे जाएंगे. पहले सेक्शन में 12 सवाल होंगे, प्रत्येक सवाल 1 अंक का होगा. दूसरे सेक्शन में 6 सवाल होंगे. हर सवाल 2 मार्क्स का होगा. तीसरे सेक्सन में 5 सवाल होंगे. प्रत्येक सवाल 4 अंक को होगा. वहीं आखिरी सेक्शन में 3 सवाल होगा, प्रत्येक सवाल 4 अंक का होगा. इसमें से एक सवाल मैप का होगा.
यह भी पढ़ें- CBSE Board 12th Physics Sample Paper: देखें 12वीं का फिजिक्स का सैंपल पेपर, Diagram और इस तरह के सवाल पूछे जाएंगे
यह भी पढ़ें- CBSE Board 12th Economics Sample Paper: यहां देखें 12वीं का सैंपल पेपर, सिर्फ दो सेक्शन में खत्म परीक्षा

