21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोर्ड एग्जाम की तैयारी अब होगी आसान! 2025 के स्टूडेंट्स के लिए ये हैं सबसे बेस्ट YouTube चैनल्स

CBSE Board Exam by Youtube Channels: बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए शिक्षक के नोट्स, NCERT बुक्स के अलावा आप यूट्यूब की मदद ले सकते हैं. जी, हां अगर आप बिना कोचिंग ट्यूशन के बोर्ड परीक्षा की तैयारी (Board Exam Preparation) कर रहे हैं तो यूट्यूब चैनल की मदद ले सकते हैं. आइए, आज जानेंगे कि किन यूट्यूब चैनल की मदद से बोर्ड एग्जाम की तैयारी की जा सकती है.

CBSE Board Exam by Youtube Channels: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की बोर्ड परीक्षा फरवरी महीने में होगी. इस परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र तैयारियों में जुट गए हैं. बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए शिक्षक के नोट्स, NCERT बुक्स के अलावा आप यूट्यूब की मदद ले सकते हैं. जी, हां अगर आप बिना कोचिंग ट्यूशन के बोर्ड परीक्षा की तैयारी (Board Exam Preparation) कर रहे हैं तो यूट्यूब चैनल की मदद ले सकते हैं. आइए, आज जानेंगे कि किन यूट्यूब चैनल की मदद से बोर्ड एग्जाम की तैयारी की जा सकती है. 

Physics Wallah (PW)

यह चैनल 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए बेहद लोकप्रिय है. फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स से लेकर बायोलॉजी और इंग्लिश तक, यहां हर सब्जेक्ट का कॉन्टेंट मौजूद है. खास बात यह है कि हर टॉपिक को आसान भाषा में समझाया जाता है, जिससे कमजोर छात्र भी जल्दी समझ पाते हैं.

Magnet Brains

यह चैनल खासकर सोशल साइंस और हिंदी मीडियम छात्रों के लिए वरदान है. यहां सभी विषयों का पूरा सिलेबस NCERT बेस्ड तरीके से पढ़ाया जाता है. वीडियो भी एनिमेटेड और इंटरैक्टिव होते हैं, जिससे समझने में मजा आता है.

Vedantu

वेदांतु पर ऑनलाइन क्लास दिया जाता है. ऐसे में अगर आप घर बैठे बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए ये चैनल बेस्ट विकल्प साबित हो सकता है. वेदांतु लाइव कक्षाओं और व्यक्तिगत ध्यान पर केंद्रित है.

Unacademy

वहीं Unacademy विभिन्न शिक्षकों और विषयों की एक विस्तृत सीरिज उपलब्ध कराता है. यहां पर टेस्ट सीरीज, डाउट सॉल्विंग और रिवीजन सेशन जैसी सुविधाएं भी मुफ्त मिलती हैं.

Dear Sir & Exampur

अगर आप इंग्लिश ग्रामर, जनरल नॉलेज या मैथ्स की तैयारी कर रहे हैं, तो ये चैनल आपके लिए बेस्ट हैं. हल्के-फुल्के अंदाज में पढ़ाने की वजह से ये चैनल्स स्टूडेंट्स के बीच काफी लोकप्रिय हैं.

Adda247

बोर्ड परीक्षा (Board Exams) की तैयारी के लिए Adda247 एक अच्छा प्लेटफॉर्म है. यहां छात्रों को वीडियो की मदद से Explanation, मॉक टेस्ट और ई-बुक जैसी सुविधाएं मिलती हैं.

Board Exams FAQs: बोर्ड परीक्षा और तैयारियों से जुड़े सवाल-जवाब

परीक्षा के एक दिन पहले क्या पढ़ना चाहिए?

सिर्फ मुख्य फॉर्मूले, परिभाषाएं और शॉर्ट नोट्स पढ़ें. नई चीज़ें रटने की कोशिश न करें, बल्कि रीविजन पर फोकस करें.

क्या बोर्ड परीक्षा में हैंडराइटिंग से नंबर कटते हैं?

जी हां, बहुत खराब हैंडराइटिंग से एक्सामिनर पर असर पड़ता है. कोशिश करें साफ-सुथरा और एक जैसा लेखन बनाए रखें.

बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर लाने का सबसे आसान तरीका क्या है?

रिवीजन और सैंपल पेपर प्रैक्टिस, दोनों पर फोकस करें. हर हफ्ते एक मॉक टेस्ट जरूर दें.

क्या YouTube से पढ़ाई करना फायदेमंद है?

हां, अगर आप सही चैनल (जैसे Physics Wallah, Magnet Brains, Vedantu) चुनें और नोट्स बनाते रहें तो YouTube से तैयारी काफी असरदार होती है.

रोजाना कितने घंटे पढ़ना चाहिए?

हर छात्र के लिए अलग होता है, लेकिन औसतन 6 से 8 घंटे की फोकस्ड स्टडी पर्याप्त है.

कौन सी किताबें बोर्ड परीक्षा के लिए सबसे सही है?

बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए NCERT किताबें सबसे जरूरी हैं. इनके अलावा आप RD Sharma, Together with, या Oswaal Books से प्रैक्टिस कर सकते हैं.

बोर्ड परीक्षा 2026 कब से शुरू होंगी?

CBSE और ज्यादातर राज्य बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी 2026 से शुरू होने की संभावना है.

बोर्ड परीक्षा की तैयारी कब से शुरू करनी चाहिए?

कम से कम 6 महीने पहले, यानी सितंबर से नियमित तैयारी शुरू करना सबसे बेहतर रहता है.

यह भी पढ़ें- NTA ने नोटिस में किया सुधार, कहा- जेईई में Calculators का इस्तेमाल नहीं होगा 

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel