CBSE Board 10th 12th Exam 2026: अगर आप CBSE बोर्ड के छात्र हैं और 10वीं या 12वीं की परीक्षा 2026 की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. अब आपको नोट्स या स्टडी मटेरियल के लिए अलग-अलग वेबसाइट्स पर भटकने की जरूरत नहीं है. CBSE Board ने खुद अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर सभी विषयों का स्टडी मटेरियल, सैंपल पेपर, सिलेबस और क्वेश्चन बैंक उपलब्ध करा दिया है. आइए जानते हैं कि आप इसे सबसे आसान तरीके से कैसे डाउनलोड कर सकते हैं.
CBSE बोर्ड के स्टडी मटेरियल में सिलेबस, लेसन-वाइज नोट्स, सैंपल क्वेश्चन पेपर, प्रैक्टिस शीट्स और पिछले साल के पेपर्स शामिल होते हैं. साथ ही, नई शिक्षा नीति (NEP) के हिसाब से अपडेटेड कंटेंट भी दिया गया है. इससे छात्रों को परीक्षा के पैटर्न की पूरी समझ मिलती है और आत्मविश्वास बढ़ता है.
CBSE Board Study Material ऐसे करें डाउनलोड
- CBSE की वेबसाइट से स्टडी मटेरियल लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप में cbseacademic.nic.in या cbse.gov.in खोलनी होगी.
- होमपेज पर जाएं और “Academic Website” लिंक पर क्लिक करें.
- यहां “Study Material” या “Sample Question Paper” सेक्शन पर जाएं.
- अपनी कक्षा (10वीं या 12वीं) और विषय चुनें.
- डाउनलोड बटन पर क्लिक करें, और आपका मटेरियल PDF में तैयार है.
CBSE Board 10th 12th Exam 2026 Study Material Download Link
डिजिटल एजुकेशन में CBSE की पहल
CBSE अब छात्रों की पढ़ाई को डिजिटल रूप में आसान बनाने के लिए e-Content भी उपलब्ध करा रहा है. इसके लिए आप CBSE Academic Repository और Diksha App का इस्तेमाल कर सकते हैं. यहां वीडियो लेक्चर्स, क्विज और इंटरैक्टिव कंटेंट मौजूद है, जो सेल्फ-स्टडी करने वालों के लिए बहुत मददगार है.
अगर आप 10वीं या 12वीं के छात्र हैं, तो CBSE की वेबसाइट को अपनी स्टडी डेस्टिनेशन बना लें. यहां जो मटेरियल दिया जाता है, वही पेपर पैटर्न और परीक्षा के हिसाब से सबसे सटीक होता है. हर हफ्ते वेबसाइट पर जाकर अपडेट्स देखें क्योंकि CBSE समय-समय पर नई जानकारी और संसाधन अपलोड करता रहता है.
यह भी पढ़ें: सीबीएसई बोर्ड 10वीं मैथ्स का सैंपल पेपर, ऐसे करें डाउनलोड

