CAT 2025 Registration Process Step By Step: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2025 में शामिल होने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है. मालूम हो कि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) कोझिकोड ने रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है. ऐसे में अब इच्छुक कैंडिडेट्स को थोड़ा और वक्त मिल गया. अब उम्मीदवार 20 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.
CAT 2025 Registration: इस वेबसाइट पर करें रजिस्ट्रेशन
जो अभ्यर्थी अब तक फॉर्म नहीं भर पाए हैं, वे IIM CAT की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पोर्टल पर उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन, विवरण भरने, दस्तावेज अपलोड करने और आवेदन शुल्क जमा करने की सुविधा उपलब्ध है.
छात्रों को बड़ी राहत
CAT परीक्षा देश के विभिन्न IIM और अन्य प्रतिष्ठित मैनेजमेंट संस्थानों में MBA और अन्य प्रबंधन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. हर साल लाखों उम्मीदवार इसमें शामिल होते हैं. ऐसे में रजिस्ट्रेशन की समय-सीमा बढ़ने से बड़ी संख्या में उम्मीदवारों को राहत मिलेगी.
आखिरी वक्त का न करें इंतजार
IIM कोझिकोड की ओर से स्पष्ट किया गया है कि यह रजिस्ट्रेशन की अंतिम अवसर तिथि है, इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आखिरी समय का इंतजार न करें और समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें.
CAT Registration 2025 Steps To Apply: कैट रजिस्ट्रेशन स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, ब्राउजर में iimcat.ac.in खोलें.
- नया पंजीकरण करें – “New Registration” या “Register / Apply Now” विकल्प पर क्लिक करें.
- बेसिक जानकारी दें जैसे कि नाम, ई-मेल, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करें. इसके बाद आपको CAT ID मिलेगी.
- शैक्षणिक और पर्सनल विवरण भरें जैसे कि 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन की डिटेल्स, यदि लागू हो तो फाइनल ईयर सर्टिफिकेट और कार्य अनुभव दर्ज करें.
- फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें (पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करें).
- कोर्स और परीक्षा शहर चुनें.
- आवेदन शुल्क जमा करें (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से शुल्क का भुगतान करें. (सामान्य और आरक्षित वर्ग की फीस अलग-अलग है).
- फॉर्म की समीक्षा करें और सबमिट करें.
- सारी जानकारी जांचने के बाद फॉर्म सबमिट करें. अंत में आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- कॉलेज कैंटीन में Pizza, समोसा खाने से पहले 100 बार सोचेंगे, यूनिवर्सिटी की नई पहल, बदलेगा मेन्यू

