BPSC 71th Admit Card: बीपीएससी 71वीं प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड आज यानी कि 6 सितंबर को जारी होने वाला है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स इसे आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. बीपीएससी 71वीं प्रीलिम्स परीक्षा 13 सितंबर को है.
कुछ देर में जारी होंगे एडिमट कार्ड
बीते सालों के ट्रेंड को देखें तो एडमिट कार्ड सुबह ही जारी कर दिया जाता है. लेकिन इस बार एडमिट कार्ड जारी करने में देरी हो रही है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारकि वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें. कुछ ही देर में एडमिट कार्ड जारी हो सकते हैं.
BPSC 71th Admit Card: एडमिट कार्ड में नहीं होगा परीक्षा केंद्र का नाम
बीपीएससी 71वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए जो एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा, उसमें परीक्षा केंद्र का नाम व पता नहीं दिया होगा. केवल एक कोड दिया होगा. परीक्षा केंद्र के नाम के संबंध में विस्तृत जानकारी डैशबोर्ड पर 11 सितंबर को जारी की जाएगी.
BPSC 71th Exam Date: कब है परीक्षा?
बीपीएससी 71वीं प्रारंभिक परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी. परीक्षा एक ही शिफ्ट में होगी, जिसका आयोजन दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा. परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड के प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
बीपीएससी 71वीं परीक्षा का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाने के बात आप उसे नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं-
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsconline.bihar.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद अपने अकाउंट में जाकर लॉगिन करें
- एडमिट कार्ड वाले लिंक पर क्लिक करें
- इसके बाद जन्म तिथि और अन्य डिटेल्स डालें
- इतना करते ही एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर आ जाएगा
- इसे डाउनलोड कर लें
यह भी पढ़ें- CSIR UGC NET 2025: इस बार केमिकल साइंस और फिजिकल साइंस विषय की कटऑफ में गिरावट, यहां देखें

