21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BPSC 71st Prelims Guidelines: बीपीएससी एग्जाम कल, जानें एडमिट कार्ड और परीक्षा संबंधित पूरी गाइडलाइन

BPSC 71st Prelims Guidelines: BPSC 71st Prelims 2025 का आयोजन 13 सितंबर को 37 जिलों के 912 परीक्षा केंद्रों पर होगा. उम्मीदवारों को परीक्षा से ढाई घंटे पहले पहुंचना होगा और ई-एडमिट कार्ड की स्पष्ट कॉपी साथ रखनी होगी. मोबाइल, कैलकुलेटर और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह प्रतिबंधित हैं. नियमों का पालन न करने पर कड़ी कार्रवाई होगी.

BPSC 71st Prelims Guidelines in Hindi: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा कल यानी 13 सितंबर 2025 को होने जा रही है. इस परीक्षा को लेकर आयोग ने जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिन्हें हर अभ्यर्थी को ध्यान से पालन करना होगा. परीक्षा का आयोजन राज्यभर के 37 जिलों में स्थित 912 केंद्रों पर किया जाएगा. अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो एग्जाम डे गाइडलाइंस (BPSC 71st Prelims Guidelines) यहां चेक करें.

एडमिट कार्ड की जानकारी (BPSC 71st Prelims Guidelines)

परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की अफवाह या गलत सूचना पर भरोसा न करें. यदि किसी अभ्यर्थी को कोई समस्या है, तो वे Grievance Redressal System का उपयोग करके शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

परीक्षा पैटर्न (BPSC 71st Prelims Guidelines)

  • परीक्षा में एक ही प्रश्न पत्र होगा.
  • कुल 150 प्रश्न होंगे और हर प्रश्न 1 अंक का होगा.
  • निगेटिव मार्किंग (Negative Marking) लागू रहेगा, प्रत्येक गलत उत्तर पर एक-तिहाई अंक काटे जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- Rajasthan Police Constable Admit Card 2025: राजस्थान पुलिस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

BPSC 71st Prelims Guidelines in Hindi: परीक्षा दिवस के दिशा-निर्देश

  • उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर ई-एडमिट कार्ड की अतिरिक्त प्रति लेकर जाना होगा.
  • प्रिंटेड एडमिट कार्ड पर रोल नंबर और बारकोड स्पष्ट दिखाई देने चाहिए.
  • अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से ढाई घंटे पहले पहुंचना होगा.
  • परीक्षा केंद्र में प्रवेश सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा और 11 बजे के बाद किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश नहीं मिलेगा.
  • परीक्षा का समय दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक निर्धारित है.
  • परीक्षा खत्म होने से पहले किसी को बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी.
  • परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, स्मार्ट वॉच, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को ले जाना सख्त मना है.
  • इन नियमों का उल्लंघन करने पर उम्मीदवार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- BHU में General वालों को 259 के स्कोर पर एडमिशन, स्पाॅट ROUND-1 ALLOTMENT की कटऑफ देखें

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel