22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार की 71वीं प्रीलिम्स में 14000 से ज्यादा पास, जानें कब होगी मेन्स परीक्षा

BPSC 71st Mains Exam 2025 Date: बिहार में 71वीं कंबाइड परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हो गया है. बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की तरफ से 71वीं कंबाइंड प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. इसमें कुल 14000 से ज्यादा पास हुए हैं. इसके लिए मेन्स परीक्षा की संभावित तारीख भी जारी हो गई है.

BPSC 71st Mains Exam 2025 Date: बिहार में सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले लाखों कैंडिडेट्स के लिए बड़ी खबर सामने आई है. बीपीएससी ने आखिरकार 71वीं कंबाइंड प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट (BPSC 71st Prelims Result 2025) जारी कर दिया है. इस परीक्षा में 14000 से ज्यादा उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है. अब सभी को सिर्फ एक ही सवाल सताने लगा है कि 71वीं मेन्स परीक्षा कब होगी. तो चलिए आपको पूरी जानकारी आसान भाषा में बताते हैं.

बीपीएससी की तरफ से जारी नोटिस के मुताबिक, इस बार प्रीलिम्स के लिए 4,71,012 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इनमें से 3,16,762 उम्मीदवार परीक्षा देने पहुंचे. लंबे इंतजार के बाद आयोग ने नतीजे जारी कर दिए और कुल 14,261 अभ्यर्थियों को क्वालिफाई घोषित किया गया. अब ये सभी कैंडिडेट्स मेन्स की तैयारी में जुट सकते हैं.

BPSC 71st Mains Exam 2025 Date: कब होगी मेन्स परीक्षा?

बीपीएससी द्वारा जारी आधिकारिक एग्जाम कैलेंडर के अनुसार, 71वीं कंबाइंड मेन्स परीक्षा मार्च या अप्रैल 2026 में आयोजित की जाएगी. यानी आपके पास तैयारी के लिए अच्छा खासा समय है. लेकिन चूंकि बीपीएससी की मेन्स तैयारी थोड़ी गहरी होती है, इसलिए अभी से तैयारी में लग जाना ही समझदारी है.

BPSC Exam Calendar 2026 Check Here

इन पदों पर भर्तियां

71वीं कंबाइंड भर्ती के जरिए कुल 1298 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इनमें प्रशासनिक, राजस्व, सहकारिता, अल्पसंख्यक कल्याण, वित्तीय प्रशासनिक जैसे कई महत्वपूर्ण पद शामिल हैं. यानी मेन्स और इंटरव्यू में अच्छा स्कोर करने वालों के पास बेहतर पोस्ट पाने का मौका है.

एग्जाम कैलेंडर चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाना होगा. बता दें कि बीपीएससी की तरफ से 71वीं कंबाइंड परीक्षा के अलावा भी कई परीक्षाओं की तारीख घोषित की गई है. स्पेशल टीचर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा जनवरी 2026 में होगी.

यह भी पढ़ें: बीपीएससी 71वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी, 14261 उम्मीदवार पास

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel