Bihar STET Exam Tips: बिहार STET परीक्षा के लिए 5 अक्टूबर 2025 को आवेदन करने की अंतिम तारीख है. यह परीक्षा एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा (Bihar Teacher Bharti) है, जिसके जरिए युवा बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने के लिए योग्य घोषित किए जाते हैं. STET परीक्षा देने वालों को लाइफटाइम वैलिडिटी मिलेगी. इस परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स अप्लाई करेंग. सभी कैंडिडेट्स अभी से परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं. परीक्षा में काफी कम समय रह गए हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि परीक्षा की तैयारी कैसे करें.
Bihar STET Exam Tips: बिहार STET परीक्षा की तैयारी ऐसे करें
बिहार एसटीईटी परीक्षा नजदीक है. ऐसे में इस परीक्षा की तैयारी जमकर करें. नीचे हम आपके लिए कुछ टिप्स (STET Exam Tips) बता रहे हैं, इन्हें ध्यान में रखकर अपनी तैयारी करें.
सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को समझें
सबसे पहले आधिकारिक सिलेबस और परीक्षा पैटर्न ध्यान से पढ़ें. इससे आपको पता रहेगा कि किन टॉपिक्स पर ज्यादा फोकस करना है और कौन से टॉपिक पर सिर्फ बेसिक जानकारी काफी है.
स्टडी प्लान बनाएं
रोजाना कितने घंटे पढ़ना है और कौन-सा विषय कब कवर करना है, इसका टाइमटेबल बनाएं. किसी भी परीक्षा के लिए नियमितता बहुत जरूरी है. ऐसे में परफेक्ट स्टडी प्लान बनाएं.
पिछले साल के पेपर हल करें
पुराने प्रश्नपत्रों और मॉक टेस्ट को हल करें. इससे समय प्रबंधन और प्रश्नों के पैटर्न को समझने में मदद मिलेगी.
सिर्फ रटने से नहीं बनेगी बात
सिर्फ रटने की बजाय कॉन्सेप्ट को अच्छे से समझें. खासकर मैथ्स, साइंस और टीचिंग एप्टीट्यूड में बेसिक मजबूत रखें. इससे आपको काफी मदद मिलेगी.
नोट्स बनाएं
छोटे-छोटे नोट्स तैयार करें. रिवीजन के समय ये आपके लिए बहुत उपयोगी होंगे. इसके लिए शिक्षक और तैयारी कराने वाले यूट्यूब चैनल की मदद ले सकते हैं.
करंट अफेयर्स पर ध्यान दें
सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स (STET Current Affairs) के लिए अखबार, मैगजीन और ऑनलाइन क्विज का सहारा लें.
रीविजन करें
हर सप्ताह पढ़े गए टॉपिक्स को दोबारा दोहराएं. बार-बार रिवीजन से जानकारी दिमाग में लंबे समय तक रहती है.
टाइम मैनेजमेंट का अभ्यास करें
मॉक टेस्ट देते समय टाइमर लगाएं. इससे असली परीक्षा में समय की कमी महसूस नहीं होगी.
यह भी पढ़ें- IB SA Answer Key: IB SA परीक्षा की आंसर की जारी, mha.gov.in पर देखें रिजल्ट

