13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार DElEd कैंडिडेट्स ध्यान दें! सेंटर पर इस ड्रेस में गए तो एग्जाम देना भूल जाइए

Bihar DElEd प्रवेश परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. परीक्षा 26 अगस्त से 27 सितंबर तक दो पालियों में CBT मोड में होगी. अभ्यर्थियों को चप्पल पहनकर आना होगा और वैध ID लाना अनिवार्य है. गेट समय से पहले बंद होगा.

Bihar DElEd Exam 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे अब अपना हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com या biharboardonline.com पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए अभ्यर्थियों को अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी.

शैक्षणिक सत्र 2025-27 के लिए होगी परीक्षा

यह परीक्षा शैक्षणिक सत्र 2025-27 में D.El.Ed कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित की जा रही है. परीक्षा CBT (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) मोड में होगी और इसका आयोजन 26 अगस्त से 27 सितंबर तक किया जाएगा.

दो पालियों में होगी परीक्षा, जानें टाइमिंग और सेंटर

  • 26 अगस्त से 13 सितंबर तक परीक्षा पटना, भोजपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, सहरसा, मुंगेर और पूर्णिया के 19 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी (31 अगस्त और 5 सितंबर को छोड़कर).
  • पहली पाली: सुबह 9:00 से 11:30 बजे तक
  • दूसरी पाली: दोपहर 2:00 से शाम 4:30 बजे तक
  • 14 सितंबर से 27 सितंबर तक परीक्षा पटना, भागलपुर, सहरसा, मुंगेर, गया, दरभंगा और मुजफ्फरपुर के 18 केंद्रों पर आयोजित होगी.
  • पहली पाली: दोपहर 12:00 से 2:30 बजे तक
  • दूसरी पाली: शाम 4:30 से रात 7:00 बजे तक

एग्जाम गाइडलाइन: ड्रेस कोड पर खास ध्यान

BSEB ने परीक्षा के लिए खास निर्देश भी जारी किए हैं:

  • सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले रिपोर्ट करना अनिवार्य है.
  • परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले गेट बंद कर दिया जाएगा.
  • जूता और मोजा पहनकर आना प्रतिबंधित है. अभ्यर्थियों को केवल साधारण चप्पल पहनकर आना होगा.
  • एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे– आधार कार्ड) लाना जरूरी है.

यह भी पढ़ें: Artificial Intelligence की दुनिया में छाना है? जानिए क्या पढ़ना होगा और कैसे बनेगा करियर

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | एंटरटेनमेंट बीट स्पेशलिस्ट 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel