Bihar Board 10th Math Sample Paper 2026: बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं फरवरी 2026 में हो सकती हैं. हालांकि, बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड (BSEB) की तरफ से फिलहाल डेटशीट जारी नहीं की गई है. बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में छात्रों की मदद के लिए BSEB की तरफ से सभी सब्जेक्ट्स के लिए सैंपल पेपर (Bihar Board 10th Math Sample Paper 2026) ऑफिशियल वेबसाइट- biharboardonline.com पर अपलोड किए गए हैं. बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा कुल 3 घंटे 15 मिनट की होगी. ऐसे में 10वीं में मैथ्स सब्जेक्ट के लिए एग्जाम पैटर्न और मार्किंग सिस्टम यहां देख सकते हैं.
Bihar Board 10th Math Sample Paper 2026: देखें बिहार बोर्ड 10वीं मैथ्स का सैंपल पेपर

Bihar Board 10th Math Exam Pattern: किस पैटर्न पर होगी परीक्षा?
बिहार बोर्ड 10वीं मैथ्स की परीक्षा कुल 3 घंटे 15 मिनट की होगी. इसमें 15 मिनट का समय पेपर पढ़ने के लिए मिल सकता है. सैंपल पेपर 2 सेक्शन में बांटा गया है. पहला सेक्शन बहुविकल्पीय सवालों (MCQs) का है. वहीं पेपर में दूसरा सेक्शन लघु उत्तरीय प्रश्न और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न का रखा गया है.
Bihar Board 10th Math Marking System: कितने मार्क्स का पेपर?
बिहार बोर्ड की तरफ से जारी सैंपल पेपर के अनुसार, 10वीं मैथ्स की परीक्षा में कुल 138 सवाल दिए गए हैं. इसमें बहुविकल्पीय सेक्शन में कुल 100 सवाल हैं जिनमें से 50 के ही उत्तर देने हैं. हर सवाल के लिए एक अंक निर्धारित है ऐसे में यह सेक्शन 50 अंकों का है.
दूसरे सेक्शन को दो भागों में बांटा गया है. पहले भाग में 30 सवाल लघु उत्तरीय होंगे जिनमें से 15 के ही उत्तर लिखने हैं. इसमें हर सवाल के लिए 2 अंक निर्धारित है इसलिए ये भाग 15×2= 30 अंकों का है. दूसरे भाग में 8 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न दिए हैं जिनमें से 4 के उत्तर लिखने हैं. इसमें हर सवाल 5 अंकों का होगा इसलिए दूसरा भाग 5×4= 20 अंकों का रखा गया है.
यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड 10वीं साइंस की परीक्षा 70 अंकों की, यहां डाउनलोड करें सैंपल पेपर
यह भी पढ़ें: Bihar Board 12th English Sample Paper
यह भी पढ़ें: Bihar Board 12th Hindi Sample Paper:
यह भी पढ़ें: Bihar Board 12th Sociology Sample Paper
यह भी पढ़ें: Bihar Board 12th History Sample Paper

