Agniveer Result 2025: भारतीय आर्मी का Agnipath अग्निवीर भर्ती अभियान 2025 तेजी से आगे बढ़ रहा है. अब Agniveer CEE (Common Entrance Exam) का रिजल्ट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. इसके बाद लिखित पास करने वाले उम्मीदवारों को Physical Fitness Test (PFT) और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. इस लेख में Agniveer Result 2025 के अलावा जानिए पूरी डिटेल्स, स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस और ऑफिशियल जानकारी जो आपके लिए जरूरी है.
Agniveer Result 2025: कब और कैसे आएगा?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अग्निवीर CEE का लिखित परीक्षा रिजल्ट जुलाई के अंत या अगस्त की शुरुआत में जारी होने की उम्मीद है. रिजल्ट joinindianarmy.nic.in पर PDF के रूप में पोस्ट होगा जिसमें रोल नंबर शामिल होंगे.
Agniveer Result 2025: कैसे चेक करें?
- सबसे पहले वेबसाइट ओपन करें और “Results” या “Agniveer Recruitment” सेक्शन में जाएं.
- CEE Result 2025 लिंक पर क्लिक करें.
- PDF डाउनलोड करें और अपना रोल नंबर सर्च करें.
Agniveer Result 2025: आगे क्या होगा?
लिखित परीक्षा क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को Physical Fitness Test (PFT) और Medical Examination के लिए बुलाया जाएगा. यहां आप देखें-
- रनिंग (1.6 किमी) का समय
- पुश-अप्स और पुल-अप्स
- दौड़ व अन्य टेस्ट
- टेस्ट को पूरा करने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल फिटनेस टेस्ट होगा.
Agniveer Result 2025: चयन प्रक्रिया कैसी है?
Agniveer भर्ती प्रक्रिया में ये चरण शामिल हैं:
- रिटेन एग्जाम (Written Exam) (CEE) – 30 जून से 10 जुलाई 2025 तक
- प्रोविजनल आंसर-की (Answer Key-Provisional)
- रिजल्ट (CEE Result)
- फिजिकल टेस्ट (Physical Test)
- मेडिकल और डाॅक्यूमेंट वेरिफकेशन (Medical & Document Verification)
- फाइनल मेरिट लिस्ट (Final Merit List) और भर्ती प्रक्रिया.
यह भी पढ़ें- BTech Admission 2025: IIT और NIT की Cutoff कितनी रहेगी? जान जाएंगे तो टाॅप Branch में मिल जाएगा Admission
इसे भी पढ़ें- IIT JOB Placement 2025: IIT में कौन सी Branch सबसे ज्यादा Placement देती है? Google-Apple में मिलती है जाॅब