CUET PG 2023 Registration Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम (CUET-PG) 2023 के लिए सोमवार, 20 मार्च, 2023 से रजिस्ट्रेशन शुरू करने जा रही है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in के जरिए आवेदन कर सकेंगे. डिटेल शेड्यूल यूजीसी के अध्यक्ष ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.
ट्विटर पर शेयर की ये जानकारी
ट्विटर पर इंफॉर्मेशन शेयर करते हुए यूजीसी के अध्यक्ष ने कहा, “उम्मीदवार आज रात 20.03.2023 से 19.04.2023 की अवधि के दौरान https://cuet.nta.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और लागू शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन कर सकते हैं. भुगतान के लिए डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई का उपयोग कर सकते हैं".
सीयूईटी-पीजी पोस्ट ग्रेजुएट एडमिशन के लिए जरूरी
एनटीए केंद्रीय और अन्य भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों, संस्थानों, संगठनों और स्वायत्त कॉलेजों में स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट एडमिशन (सीयूईटी-पीजी) आयोजित करेगा.