23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CSIR NET 2025: जून परीक्षा के लिए आवेदन का एक और मौका, रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ी

CSIR NET 2025: CSIR यूजीसी नेट जून 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 26 जून कर दी गई है. इच्छुक उम्मीदवार csirnet.nta.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा जुलाई में आयोजित होगी.

CSIR NET 2025: अगर आप CSIR NET जून 2025 परीक्षा में शामिल होने का सपना देख रहे हैं लेकिन अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अभ्यर्थियों को राहत देते हुए CSIR UGC NET जून 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26 जून 2025 तक बढ़ा दी है. अब योग्य उम्मीदवार csirnet.nta.ac.in पर जाकर बिना विलंब किए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस परीक्षा के जरिए जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF), असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति और पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए पात्रता निर्धारित की जाती है. ऐसे में यह एक सुनहरा मौका है जिसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए.

करेक्शन विंडो और परीक्षा तिथि

यदि आवेदन पत्र में कोई त्रुटि रह जाए, तो NTA ने 28 से 29 जून तक करेक्शन विंडो भी खोली है. परीक्षा 26, 27 और 28 जुलाई 2025 को CBT मोड में आयोजित की जाएगी.

परीक्षा से जुड़ी जरूरी जानकारी

विवरणजानकारी
आवेदन की अंतिम तिथि26 जून 2025 (रात 11:59 बजे तक)
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि27 जून 2025
करेक्शन विंडो28-29 जून 2025
परीक्षा तिथि26, 27, 28 जुलाई 2025
परीक्षा मोडकंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)
माध्यमहिंदी व अंग्रेज़ी
अवधि180 मिनट (3 घंटे)

आवेदन शुल्क की जानकारी

श्रेणीशुल्क (₹)
सामान्य वर्ग₹1150
EWS/OBC₹600
SC/ST/PwD₹325

आवेदन की प्रक्रिया

  1. आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं.
  2. “CSIR UGC NET June 2025 Registration” लिंक पर क्लिक करें.
  3. नया पंजीकरण करें और लॉगिन करें.
  4. आवेदन पत्र भरें और दस्तावेज अपलोड करें.
  5. आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें.

यह भी पढ़ें- Lucknow University Admission 2025: लखनऊ यूनिवर्सिटी का एंट्रेंस एग्जाम शेड्यूल जारी, इस दिन से परीक्षा शुरू

यह भी पढ़ें- Agniveer Bharti 2025: अब नहीं होगा फर्जीवाड़ा, अग्निवीर भर्ती के लिए सेना ने उठाया ये बड़ा कदम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते इस्तेमाल को आप किस नजरिए से देखते हैं?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel