CSIR NET 2025: अगर आप CSIR NET जून 2025 परीक्षा में शामिल होने का सपना देख रहे हैं लेकिन अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अभ्यर्थियों को राहत देते हुए CSIR UGC NET जून 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26 जून 2025 तक बढ़ा दी है. अब योग्य उम्मीदवार csirnet.nta.ac.in पर जाकर बिना विलंब किए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस परीक्षा के जरिए जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF), असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति और पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए पात्रता निर्धारित की जाती है. ऐसे में यह एक सुनहरा मौका है जिसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए.
करेक्शन विंडो और परीक्षा तिथि
यदि आवेदन पत्र में कोई त्रुटि रह जाए, तो NTA ने 28 से 29 जून तक करेक्शन विंडो भी खोली है. परीक्षा 26, 27 और 28 जुलाई 2025 को CBT मोड में आयोजित की जाएगी.
परीक्षा से जुड़ी जरूरी जानकारी
विवरण | जानकारी |
---|---|
आवेदन की अंतिम तिथि | 26 जून 2025 (रात 11:59 बजे तक) |
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि | 27 जून 2025 |
करेक्शन विंडो | 28-29 जून 2025 |
परीक्षा तिथि | 26, 27, 28 जुलाई 2025 |
परीक्षा मोड | कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) |
माध्यम | हिंदी व अंग्रेज़ी |
अवधि | 180 मिनट (3 घंटे) |
आवेदन शुल्क की जानकारी
श्रेणी | शुल्क (₹) |
---|---|
सामान्य वर्ग | ₹1150 |
EWS/OBC | ₹600 |
SC/ST/PwD | ₹325 |
आवेदन की प्रक्रिया
- आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं.
- “CSIR UGC NET June 2025 Registration” लिंक पर क्लिक करें.
- नया पंजीकरण करें और लॉगिन करें.
- आवेदन पत्र भरें और दस्तावेज अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें.
यह भी पढ़ें- Lucknow University Admission 2025: लखनऊ यूनिवर्सिटी का एंट्रेंस एग्जाम शेड्यूल जारी, इस दिन से परीक्षा शुरू
यह भी पढ़ें- Agniveer Bharti 2025: अब नहीं होगा फर्जीवाड़ा, अग्निवीर भर्ती के लिए सेना ने उठाया ये बड़ा कदम