CSIR NET 2025 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CSIR NET 2025 जून सेशन के लिए बहुप्रतीक्षित अधिसूचना और आवेदन फॉर्म 3 जून 2025 को जारी कर दिए हैं. यह परीक्षा भारत सरकार की प्रतिष्ठित वैज्ञानिक संस्थाओं में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और लेक्चरशिप/असिस्टेंट प्रोफेसरशिप के लिए उम्मीदवारों की योग्यता जांचने के उद्देश्य से आयोजित की जाती है. जो अभ्यर्थी विज्ञान के क्षेत्र में रिसर्च या शिक्षण को अपना करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है.
पात्र उम्मीदवार csirnet.nta.ac.in वेबसाइट पर जाकर 23 जून 2025 (रात 11:50 बजे तक) ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 24 जून 2025, जबकि फॉर्म में सुधार के लिए करेक्शन विंडो 25 और 26 जून को खुलेगी. परीक्षा 26, 27 और 28 जुलाई 2025 को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी.
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | तिथि |
---|---|
अधिसूचना जारी | 3 जून 2025 |
आवेदन प्रारंभ | 3 जून 2025 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 23 जून 2025 (11:50 PM) |
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि | 24 जून 2025 (11:50 PM) |
करेक्शन विंडो | 25-26 जून 2025 |
परीक्षा तिथि | 26, 27, 28 जुलाई 2025 |
पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria)
- न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता: M.Sc. या समकक्ष डिग्री, कम से कम 55% अंक (आरक्षित वर्ग को 50%)
- JRF के लिए अधिकतम आयु सीमा: 28 वर्ष
- लेक्चरशिप/असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए कोई आयु सीमा नहीं है.
परीक्षा किन विषयों में होगी?
- रसायन विज्ञान (Chemical Sciences)
- पृथ्वी, वायुमंडल, महासागर और ग्रह विज्ञान (Earth, Atmospheric, Ocean and Planetary Sciences)
- जीवन विज्ञान (Life Sciences)
- गणितीय विज्ञान (Mathematical Sciences)
- भौतिक विज्ञान (Physical Sciences)
आवेदन प्रक्रिया (How to Apply)
- आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं.
- होमपेज पर CSIR NET June 2025 Registration लिंक पर क्लिक करें.
- नए पेज पर खुद को रजिस्टर करें.
- लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें और दस्तावेज अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- अंतिम सबमिशन करें और फॉर्म डाउनलोड कर लें.
- भविष्य के लिए प्रिंट कॉपी अपने पास रखें.