CBSE New Notice in Hindi: अब पढ़ाई सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं रहेगी. CBSE (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) ने छात्रों को जीवन में काम आने वाले हुनर सिखाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. बोर्ड ने कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए स्किल बेस्ड विषयों को जरूरी कर दिया है.
CBSE के नए नियम के मुताबिक अब कक्षा 6 से 8 तक के सभी छात्रों को कम से कम एक स्किल सब्जेक्ट पढ़ना अनिवार्य होगा. ये विषय बच्चे अपनी रुचि के अनुसार चुन सकते हैं. इसका मकसद बच्चों को नई तकनीक, रोजमर्रा की जिंदगी के काम, और भविष्य के करियर के लिए तैयार करना है.
CBSE New Notice in Hindi: क्या है स्किल बेस्ड पढ़ाई?
स्किल बेस्ड पढ़ाई का मतलब है – ऐसी शिक्षा जो बच्चों को ज़िंदगी में काम आने वाली चीज़ें सिखाए. जैसे, कंप्यूटर, कोडिंग, रोबोट, खाना बनाना, सिलाई-कढ़ाई, फाइनेंशियल नॉलेज, मेडिकल की बेसिक जानकारी और बहुत कुछ. CBSE ने यह कदम कोविड के बाद बदली ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए उठाया है. (CBSE skill courses in Hindi)
कौन-कौन से विषय पढ़ाए जाएंगे?
CBSE ने स्किल विषयों की एक लंबी लिस्ट जारी की है. ये विषय पढ़कर बच्चे तकनीकी, रचनात्मक और व्यावहारिक ज्ञान हासिल कर सकते हैं.
तकनीक और कंप्यूटर से जुड़े विषय:
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
- कोडिंग
- डेटा साइंस (केवल कक्षा 8 के लिए)
- सूचना प्रौद्योगिकी
- डिजाइन थिंकिंग
- सैटेलाइट और रॉकेट्स
- ऑगमेंटेड वर्चुअल रियलिटी
मेडिकल और स्वास्थ्य से जुड़े विषय:
- दवाइयों को घर में कैसे रखें
- जब डॉक्टर पास न हो तब क्या करें
- कोविड-19 और मानवता
- दवा और वैक्सीन का जीवन चक्र
कला, हस्तशिल्प और संस्कृति से जुड़े विषय:
- ब्लू पॉटरी
- कढ़ाई
- खादी
- मास्क बनाना
- ग्राफिक नॉवेल बनाना
- ब्यूटी एंड वेलनेस
- हैंडीक्राफ्ट
- हर्बल हेरिटेज
खाना और सेहत से जुड़े विषय:
- खाना बनाना
- बेकिंग
- फूड प्रिजर्वेशन
पैसा और मीडिया से जुड़े विषय:
- फाइनेंशियल लिटरेसी (पैसे की समझ)
- मार्केटिंग
- मास मीडिया
- मीडिया लिटरेसी
क्यों जरूरी है ये बदलाव?
CBSE का ये फैसला बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ असली ज़िंदगी की समझ भी देगा. इससे बच्चे ज्यादा आत्मनिर्भर, टेक्नोलॉजी से अपडेटेड, और भविष्य के लिए तैयार बन सकेंगे. इन विषयों की पूरी जानकारी और मॉड्यूल CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें- Most Expensive Tea: आधा भारत नहीं जानता दुनिया की सबसे महंगी चाय कौन सी है? कीमत जानकर छोड़ देंगे पीना!