16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फ्लाइट के सिक्रेट रूम में क्या करती हैं एयर होस्टेस, एविएशन कोर्स से पहले जान लें पूरा सच

Flight Secret Room: जब हम फ्लाइट में बैठते हैं, तो एयर होस्टेस की सर्विस हमें बहुत शानदार लगती है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि फ्लाइट के पीछे की दुनिया में वे क्या करती हैं, खासकर फ्लाइट के सिक्रेट रूम में. यह जानना उन लोगों के लिए जरूरी है जो एविएशन कोर्स या एयर होस्टेस बनने का सपना देखते हैं.

Flight Secret Room: अगर आप एविएशन कोर्स शुरू करने वाले हैं, तो यह जानना जरूरी है कि एयर होस्टेस का काम सिर्फ फ्लाइट के दौरान नहीं होता. उनका काम बैकएंड तैयारी, टीम ब्रिफिंग और सुरक्षा चेक में भी बहुत समय और मेहनत लगता है. यह पेशा चुनौतीपूर्ण होने के साथ-साथ डिसिप्लिन और टीमवर्क भी सिखाता है. एविएशन से जुड़े कोर्स में एडमिशन लेने से पहले फ्लाइट के सिक्रेट रूम (Flight Secret Room) के बारे में जरूर जान लें.

Flight Secret Room Fact: क्यों होता है सिक्रेट रूम?

फ्लाइट में “सिक्रेट रूम” वास्तव में कोई आम यात्री के लिए खुला या दिखने वाला कमरा नहीं होता. इसे Crew Rest Area या Crew Rest Compartment कहा जाता है. यह सिर्फ क्रू मेंबर्स यानी पायलट और एयर होस्टेस के लिए होता है और आमतौर पर बड़े या इंटरनेशनल फ्लाइट्स में ही होता है.

एयर होस्टेस का काम सिर्फ यात्रियों को आराम देना ही नहीं है. उनका असली काम फ्लाइट के पीछे की तैयारी और सुरक्षा से जुड़ा होता है. फ्लाइट के सिक्रेट रूम को अक्सर “Crew Rest Area” या “Crew Room” कहा जाता है. यह वह जगह है जहां एयर होस्टेस और पायलट फ्लाइट से पहले और बाद में तैयारी करते हैं.

छोटे विमानों में आमतौर पर कोई अलग स्लीप रूम नहीं होता. क्रू केवल कैबिन या गैलेरी (kitchen area) में थोड़ी जगह लेकर आराम करती हैं. यहीं से वो खाना सर्व करती है. किसी को कुछ चाहिए तो उनसे यहां आकर भी मिल सकते हैं.

ट्रेनिंग और ब्रीफिंग का काम

सिक्रेट रूम में एयर होस्टेस ट्रेनिंग और ब्रीफिंग करती हैं. यह ब्रीफिंग कई तरह की होती है- जैसे कि सुरक्षा प्रोटोकॉल, इमरजेंसी सिचुएशन में क्या करना है, और स्पेशल सर्विस केस (जैसे बच्चे, बुजुर्ग या हेल्थ प्रॉब्लम वाले यात्री). यही जगह है जहां वे नई तकनीक और फ्लाइट के नियमों को अपडेट करती हैं.

इंटरनेशनल फ्लाइट्स में सिक्रेट रूम में एयर होस्टेस खास तौर पर आराम करने के लिए जाती हैं. हालांकि, पायलट के लिए आराम करने का स्थान सिक्रेट रूम के पास ही होता है. कई एविएशन कोर्स कराने वाले प्राइवेट इंस्टीट्यूट की तरफ से सोशल मीडिया पर इसके बारे में डिटेल्स में भी बताया गया है.

यह भी पढ़ें: साइंस नहीं ये Vocational Course हैं डिमांड में, मिल रहा 16 लाख तक का पैकेज 

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel