15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज Trend में है ये करियर, स्कूल के दिनों में कोई जानता भी नहीं था, लाखों में कमाई

Trendy Jobs: आज हम जिन नौकरियों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, वो बीते कुछ सालों में पॉपुलर हुई हैं. 10-15 साल पहले इनका किसी नाम तक नहीं सुना होगा. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये नौकरियां कौन सी हैं. आइए, जानते हैं उन 5 नौकरी के बारे में जो बीते कुछ सालों से Trend में आई हैं.

Trendy Jobs: बदलते वक्त के साथ बहुत कुछ बदला है. खान-पान, लाइफस्टाइल के साथ-साथ जॉब्स में भी कई सारे बदलाव आए हैं. पहले तो कुछ ही फिक्स नौकरियां हुआ करती थीं जैसे कि डॉक्टर, इंजीनियर और शिक्षक की नौकरी. लेकिन तकनीक के बढ़ते क्रेज के साथ नौकरियां भी बदली हैं. कई नौकरियां तो मार्केट में ऐसी आ गईं, जिनके बारे में स्कूल के दिनों में हमने और आपने सोचा भी नहीं था. आइए, जानते हैं ऐसी 5 नौकरियों के बारे में. 

Trendy Jobs: टेक्नोलॉजी आने से ट्रेंड में आया ये करियर


आज हम जिन नौकरियों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, वो बीते कुछ सालों में पॉपुलर हुई हैं. तकनीक और कुछ प्लेटफॉर्म जैसे कि फेसबुक, ट्विटर और बाद में इंस्टाग्राम के बढ़ते डिमांड के बाद ये नौकरियां मार्केट में आई हैं. यहां देखें लिस्ट. 

यूट्यूबर / कंटेंट क्रिएटर (Youtube/Content Creator)

सबसे पहला है कॉन्टेंट क्रिएटर, जिसे इंग्लिश में Influencer भी कहते हैं. इनका काम होता है, एक्टिंग करना और लोगों का मनोरंजन करना. आजकल कॉन्टेंट क्रिएटर की काफी डिमांड है. इस काम में लाखों की कमाई होती है. 

सोशल मीडिया मैनेजर (Social Media Manager)

सोशल मीडिया मैनेजर आज के जनरेशन के लिए ये कोई नया  शब्द नहीं है. लेकिन पीछे के समय में जाएं तो इसका कोई नाम भी नहीं जानता होगा. सोशल मीडिया मैनेजर का काम होता है फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म को मैनेज करना. इन प्लेटफॉर्म पर किसी ब्रांड की पहुंच कैसे बनानी है, इस काम की जिम्मेदारी भी सोशल मीडिया हैंडल करने वाले लोगों की होती है. अच्छे ब्रांड्स के साथ जुड़कर काम करने वाले अनुभवी लोगों (Social Media Experts) को लाखों सैलरी मिलती है.

डाटा साइंटिस्ट (Data Scientist)

डाटा साइंटिस्ट की नौकरी भी नई है. पहले ये नौकरी नहीं थी. लेकिन बीते कुछ सालों में भारत में तेजी से डाटा साइंटिस्ट की नौकरी के ऑप्शन बढ़े हैं. तकनीक के दौर में डाटा कलेक्शन से लेकर प्रोसेसिंग तक इस फील्ड ने लोगों को करियर  के नए ऑप्शन दिए हैं. इनका काम होता है कंपनियों के लिए डाटा को प्रोसेस करना और उन्हें फैसले लेने में मदद करना. इस फील्ड में अनुभव के साथ अच्छी कमाई है.

ऐप डेवलपर (App Developer)

ऐप तो आप समझ ही रहे होंगे. वहीं App Developer का काम होता है कि ऐसे ऐप को बनाना, उन्हें विकसित करना. App Developer ऐप्पल (iOS), एंड्रॉइड या वेब प्लेटफॉर्म के लिए Smart Phone के लिए एप्लिकेशन डिजाइन करना. ये काम 2008 में शुरू हुआ था और अब इसकी डिमांड बढ़ गई है. साथ ही इस फील्ड में सैलरी लाखों में होती है.

ड्रोन ऑपरेटर (Drone Operator)

ड्रोन ऑपरेटर का काम भी नया है. पहले ये काम नहीं था. वहीं जब से ड्रोन आया तब से इसे ऑपरेट करने के लिए लोगों की जरूरत पड़ी और मार्केट में इनकी मांग बढ़ गई. आज के समय में कई सारे ऐसे कॉलेज या शॉर्ट टर्म कोर्स हैं, जिसमें ड्रोन को लेकर जानकारी दी जाती है. 

यह भी पढ़ें- बहुत थका देने वाली है ये नौकरी, जानिए कितने घंटे काम करती हैं एयर होस्टेस

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel