7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Top BCA College in Delhi: 12वीं के बाद कंप्यूटर में बनाना है करियर, यहां देखें ऑप्शन

Top BCA College in Delhi : दिल्ली में BCA (बैचलर ऑफ एप्लीकेशन) की पढ़ाई के लिए कई बेहतरीन कॉलेज हैं, जो अच्छी शिक्षा के साथ करियर के अवसर भी देते हैं. बीसीए कॉलेज चुनते समय एडमिशन प्रोसेस, फीस स्ट्रक्चर, प्लेसमेंट रिकार्ड और करियर ऑप्शन क्या-क्या है, सभी बातों को ध्यान में रखना जरूरी होता है. आइए जानते हैं कि दिल्ली के टॉप BCA कॉलेज कौन-कौन से हैं.

Top BCA College in Delhi: आज के डिजिटल युग में कंप्यूटर और आईटी सेक्टर की बढ़ती मांग के कारण BCA (Bachelor of Computer Application) स्टूडेंट्स के बीच एक पॉपुलर कोर्स बन चुका है. जिन स्टूडेंट्स को 12वीं के बाद सॉफ्टवेयर, प्रोग्रामिंग, डेटा और आईटी फील्ड में करियर बनाना है, उनके लिए बीसीए कोर्स एक अच्छा ऑप्शन है.

दिल्ली एजुकेशन का मुख्य सेंटर है. यहां कई टॉप BCA कॉलेज (Top BCA College in Delhi) मौजूद है, जो बेहतर पढ़ाई, अनुभवी फैकल्टी और शानदार प्लेसमेंट के अवसर प्रदान करते हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों से स्टूडेंट्स बीसीए की पढ़ाई के लिए दिल्ली आते हैं. आइए जानते हैं कि दिल्ली के टॉप बीसीए कॉलेज कौन-कौन से हैं, एडमिशन प्रोसेस, फीस और प्लेसमेंट के क्या अवसर हैं.

Top BCA College in Delhi: जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI), दिल्ली

जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI), दिल्ली देश की पॉपुलर सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में से एक है. यह यूनिवर्सिटी अपने हाई एजुकेशनल क्वालिटी, अनुभवी फैकल्टी और कम फीस के लिए जाना जाता है. JMI का BCA कोर्स स्टूडेंट्स को आईटी और कंप्यूटर एप्लीकेशन के सेक्टर में एक मजबूत आधार प्रदान करती है. यहां बीसीए कोर्स में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से होता है. JMI में बीसीए कोर्स की फीस लगभग 32,000 से 50,000 तक है. JMI यूनिवर्सिटी में BCA के स्टूडेंट्स को आईटी कंपनियां, प्राइवेट और सरकारी सेक्टर में जॉब के अवसर मिलते हैं.

महाराजा सूरजमल इंस्टीट्यूट (MSI), दिल्ली

यह दिल्ली का एक पॉपुलर कॉलेज (Top BCA College in Delhi) है, जो गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (GGSIPU) से एफिलिएटेड है. MSI को इसकी एजुकेशन और अच्छे प्लेसमेंट के लिए जाना जाता है. यहां CUET-UG स्कोर और IPU काउंसलिंग के जरीए एडमिशन मिलता है. महाराजा सूरजमल इंस्टीट्यूट में बीसीए कोर्स की फीस लगभग 3.43 लाख रुपये है, जिसमें ट्यूशन फीस और अन्य सभी फीस शामिल है. यहां 70 -90% स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट मिलती है. Deloitte, Wipro, SAP और Accenture जैसी टॉप कंपनियां यहां स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप व प्लेसमेंट ऑफर देती है.

जगन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (JIMS), रोहिणी

JIMS कॉलेज में BCA कोर्स स्टूडेंट्स को प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, वेब डेवलपमेंट, डेटाबेस मैनेजमेंट और नेटवर्किंग जैसी मॉडर्न टेक्निकल स्किल्स सिखाता है. यह कॉलेज मॉडर्न लैब्स, अनुभवी फैकल्टी और अच्छे प्लेसमेंट के लिए दिल्ली के प्रमुख बीसीए कॉलेजों में गिना जाता है. यहां एडमिशन लेने के लिए IPU CET (कॉमन एंट्रेंस एग्जाम) पास करना पड़ता है. JIMS कॉलेज में BCA कोर्स की कुल फीस लगभग 2.5 लाख रुपये है. यहां प्रमुख कंपनियां जैसे TCS, Wipro और Infosys स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट देने आती है.

गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (GGSIPU), दिल्ली

GGSIPU दिल्ली की एक पॉपुलर स्टेट यूनिवर्सिटी (Top BCA College in Delhi) है, जो अपने प्रोफेशनल कोर्सेज जैसे BCA, BBA, BJMC और MCA के लिए जानी जाती है. यहां एडमिशन CUET मेरिट-बेस्ड काउंसलिंग के जरिए होता है. इस कॉलेज में बीसीए कोर्स में डेटा स्ट्रक्चर, टेक्निकल कम्युनिकेशन, वेब टेक्नोलॉजिस और डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम जैसे सब्जेक्ट्स पढ़ाए जाते हैं.

GGSIPU में BCA कोर्स की फीस लगभग 1.82 लाख है. बीसीए कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को 27-41 लाख पैकेज ऑफर मिलता है. टॉप कंपनियां जैसे Amazon, IBM, Genpect, Adobe और Yamaha यहां छात्रों को शानदार प्लेसमेंट देती है.

यह भी पढ़ें : Best Freelancing Jobs: फ्रीलांसिंग और रिमोट जॉब का बढ़ता क्रेज, भारत में नए करियर अवसर

Smita Dey
Smita Dey
स्मिता दे प्रभात खबर में डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के तौर पर काम कर रही हैं. बुक्स पढ़ना, डांसिंग और ट्रैवलिंग का शौक रखने वाली स्मिता युवाओं को बेहतर करियर गाइड करना और नौकरी के लिए प्रोत्साहित करना पसंद करती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel