29 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Export Import Career : एक्सपोर्ट-इंपोर्ट का कोर्स कर दाखिल हों संभावनाओं भरे करियर में

आपकी अगर एक्सपोर्ट-इंपोर्ट इंडस्ट्री में रुचि है, तो ग्रेजुएशन के बाद इससे संबंधित कोर्स कर इस क्षेत्र में बेहतरीन करियर बना सकते हैं...

Audio Book

ऑडियो सुनें

Export Import Career : एक्सपोर्ट-इंपोर्ट इंडस्ट्री एक व्यापक कार्यक्षेत्र है, जिसमें जॉब के बेहतरीन मौके उपलब्ध हैं. आयात के माध्यम से वस्तुओं और सेवाओं को एक देश से दूसरे देश में लाया जाता है, जबकि निर्यात के माध्यम से वस्तुओं और सेवाओं का एक देश से दूसरे देश में व्यापार किया जाता है. यह इंडस्ट्री अर्थव्यवस्था के कुछ सबसे महत्वपूर्ण पहलुओं जैसे जीडीपी, विनिमय दर और मुद्रास्फीति स्तर को प्रभावित करती है. इसलिए इसे एक बेहतरीन संभावनाओं वाला कार्यक्षेत्र माना जाता है.

कोर्स, जिनसे बनेगी राह

आयात-निर्यात में करियर ऐसे व्यक्ति के लिए अत्यधिक आकर्षक है, जिसे काम करने का पारंपरिक तरीका पसंद नहीं है. किसी भी अन्य इंडस्ट्री की तरह, इसमें समय-समय पर कुछ उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन यह इस तथ्य को नहीं बदलता है कि इस इंडस्ट्री में आगे बढ़ने की बेहतरीन संभावनाएं मौजूद हैं. आप बीबीए या ग्रेजुएशन के बाद एमबीए कर इस करियर में दाखिल हो सकते हैं. एक्सपोर्ट-इंपोर्ट मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट कोर्स भी आपके लिए इस क्षेत्र में भविष्य का आधार बना सकता है.

जॉब के मौके मिलेंगे यहां

यहां आयात और निर्यात के क्षेत्र में जॉब के विभिन्न अवसर मौजूद हैं. यह इंडस्ट्री वैश्विक ब्रांडों और बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ काम करने के मौके देती है. इसमें सभी के लिए बहुत सारी नौकरियां हैं. इंपोर्ट-एक्सपोर्ट इंडस्ट्री एक व्यक्ति को न केवल विकास की संभावनाओं वाला करियर प्रदान करती है, बल्कि अच्छा वेतन भी देती है. इस क्षेत्र में आप एक्सपोर्ट मार्केटिंग मैनेजर, इंपोर्ट एक्सपोर्ट ऑफिसर/ एग्जीक्यूटिव मैनेजर, मैनेजर, कमर्शियल एक्सपर्ट, परचेज मैनेजर, इंपोर्ट एग्जीक्यूटिव कस्टम हाउस एजेंट, लॉजिस्टिक मैनेजर, एक्सपोर्ट मैनेजर, इंपोर्ट स्पेशलिस्ट, डॉक्यूमेंटेशन एग्जीक्यूटिव, इंपोर्ट -एक्सपोर्ट मैनेजर आदि के तौर पर करियर बना सकते हैं. एक्सपोर्ट-इंपोर्ट के पेशेवरों के लिए एग्रीकल्चर, फूड इंडस्ट्री, माइनिंग, इंटरनेशनल ट्रेड, ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री आदि क्षेत्रों में काम करने के बेहतरीन मौके मौजूद हैं.

एक्सपोर्ट-इंपोर्ट के सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश का मौका

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (आईआईएफटी), दिल्ली (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन एक्सपोर्ट-इंपोर्ट ऑफ डेंजरस गुड्स में प्रवेश का मौका दे रहा है. इस कोर्स का संचालन जून-जुलाई 2024 में किया जायेगा.
योग्यता : मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएट अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.
कैसे करें आवेदन : संस्थान की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 12 जून, 2024.
विवरण देखें : https://docs.iift.ac.in/pilotweb/CPEIDG_GC/brochure.pdf

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel