19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Coding से Cyber Security तक, BTech IT के बाद करियर ऑप्शन

BTech IT Best Career Option: जॉब मार्केट में बीटेक आईटी इंजीनियरिंग की डिग्री रखने वालों की मांग बढ़ती जा रही है. IT सेक्टर में इस डिग्री वालों को लाखों के पैकेज पर जॉब मिलती है. यही वजह है कि मशहूर इंजीनियरिंग कॉलेज इस कोर्स को शुरू कर रहे हैं. ऐसे में बेस्ट करियर ऑप्शन के बारे में जानते हैं.

BTech IT Best Career Option: बीटेक आईटी करने के बाद छात्रों के सामने करियर के कई विकल्प होते हैं. सिर्फ सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट ही नहीं, बल्कि डाटा साइंस, साइबर सिक्योरिटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और क्लाउड कंप्यूटिंग जैसी फील्ड्स में भी शानदार अवसर मौजूद हैं. इसके अलावा सरकारी नौकरियों में भी BTech IT ग्रेजुएट्स के लिए मौके हैं. यहां BTech IT के बाद सबसे अच्छे करियर विकल्प और उनके संभावित अवसरों पर विस्तार से जानते हैं.

सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट

BTech IT करने के बाद सबसे ज्यादा छात्रों का झुकाव सॉफ्टवेयर इंजीनियर या डेवलपर बनने की तरफ होता है. इसमें मोबाइल ऐप्स, वेबसाइट और सॉफ्टवेयर बनाने का काम होता है. बड़ी IT कंपनियां जैसे TCS, Infosys, Wipro, Accenture और कई MNCs में इस प्रोफाइल की हमेशा डिमांड रहती है. अगर आपको कोडिंग और प्रोग्रामिंग में रुचि है, तो यह फील्ड आपके लिए सबसे उपयुक्त है. शुरुआती सैलरी अच्छी होती है और अनुभव के साथ कैरियर ग्रोथ भी तेज होती है.

BTech IT डाटा साइंस और एनालिटिक्स

आज के डिजिटल युग में हर कंपनी डाटा के आधार पर अपने फैसले ले रही है. BTech IT के बाद आप Data Scientist, Data Analyst या Business Analyst बन सकते हैं. इस फील्ड में करियर तेजी से बढ़ रहा है और सैलरी पैकेज भी बहुत आकर्षक मिलता है. डाटा एनालिटिक्स में आपके पास मशीन लर्निंग, प्रेडिक्टिव मॉडलिंग और बिजनेस इनसाइट निकालने के अवसर मिलते हैं.

साइबर सिक्योरिटी

डिजिटल दुनिया में साइबर अटैक बढ़ने के कारण Cyber Security Expert की डिमांड काफी ज्यादा है. अगर आपको नेटवर्क, सिक्योरिटी और हैकिंग में रुचि है तो यह फील्ड आपके लिए बेस्ट है. इस फील्ड में आप कंपनियों के डेटा और सिस्टम को सुरक्षित रखने का काम करते हैं. साइबर सिक्योरिटी में विशेषज्ञ बनने के बाद आप सरकारी और प्राइवेट दोनों क्षेत्रों में अच्छी नौकरी पा सकते हैं.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग

BTech IT के बाद आप AI Engineer या Machine Learning Specialist भी बन सकते हैं. इसमें रोबोटिक्स, चैटबॉट, स्मार्ट सिस्टम और ऑटोमेशन पर काम होता है. यह फील्ड तेजी से बढ़ रही है और आने वाले समय में सबसे बड़े करियर विकल्पों में से एक मानी जा रही है. AI और ML में काम करने वाले प्रोफेशनल्स को उच्च पैकेज और ग्लोबल अवसर मिलते हैं.

क्लाउड कंप्यूटिंग

कंपनियां अब अपना डेटा और एप्लिकेशन क्लाउड पर शिफ्ट कर रही हैं. इसी कारण Cloud Engineer, Cloud Architect और DevOps Engineer जैसी प्रोफाइल्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. क्लाउड कंप्यूटिंग में काम करने वाले इंजीनियरों के लिए ग्लोबल जॉब अपॉर्चुनिटी और बेहतर सैलरी उपलब्ध होती है.

सरकारी नौकरी के अवसर

BTech IT करने के बाद सिर्फ प्राइवेट ही नहीं, बल्कि आप UPSC, SSC, GATE, DRDO, ISRO, बैंकिंग और रेलवे जैसी सरकारी नौकरियों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. यह फील्ड आपको स्थिर और भरोसेमंद करियर के अवसर प्रदान करती है.

यह भी पढ़ें: Best BTech Branch: कंप्यूटर साइंस पर भारी पड़ा यह ब्रांच, 64 लाख का हाईएस्ट पैकेज

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel