Best Online Course: हम में से कई लोग ऐसे होते हैं जो किसी कारण से अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं. कई लोग तो कॉलेज भी नहीं पहुंच पाते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो कॉलेज में एडमिशन लेते तो हैं लेकिन अंतिम साल तक नहीं टिक पाते हैं, जिस वजह से उन्हें डिग्री नहीं मिलती है. ऐसे लोग जो कॉलेज ड्रॉपआउट हैं या जिनके पास उच्च शिक्षा में कोई डिग्री नहीं है वे शॉर्ट टर्म ऑनलाइन कोर्स कर सकते हैं. आज हम कुछ ऐसे ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स (Online Certificate Course) के बारे में बताएंगे, जिसे करने के बाद आपकी अच्छी कमाई होगी.
Best Online Course: आने वाले समय में ये कोर्स काफी डिमांड में होंगे
साल 2026 तक कई ऐसे ऑनलाइन सर्टिफिकेशन मौजूद होंगे जो टेक्नोलॉजी और बिजनेस के फील्ड में इंडस्ट्री द्वारा मान्यता प्राप्त होंगे और डिग्री की जगह ले सकेंगे. जी हां, डिग्री की जगह. मतलब अब आपको डिग्री लेने की जरूरत नहीं है. आप बस ये ऑनलाइन कोर्स भी कर सकते हैं.
Online Course Benefits: ऑनलाइन कोर्स के फायदे
- ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स आपको सीखने का मौका देता है.
- प्रैक्टिकल नॉलेज पर बेस्ड होता है.
- नौकरी के ज्यादा अवसर मिलेंगे.
- करियर को नई दिशा मिलती है.
AWS Certified Solutions Architect
अमेजन वेब सर्विसेज का यह कोर्स क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर डिजाइन करने की ट्रेनिंग देता है. इस कोर्स के बाद छात्रों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा. यह कोर्स मुख्य AWS सेवा जैसे कि कंप्यूट, स्टोरेज, नेटवर्किंग और सुरक्षा के बारे में छात्रों को बताता है. साथ ही AWS के Well-Architected Framework के बारे में छात्रों को जानकारी देता है.
Google IT Support Professional Certificate
गूगल आईटी सपोर्ट प्रोफेशनल सर्टिफिकेट कोर्स में स्टूडेंट्स को टेक्नोलॉजी की प्रैक्टिकल नॉलेज दी जाती है. ये ऐसा कोर्स है जिसमें खासतौर पर सर्टिफिकेट को महत्व दिया जाता है. इस कोर्स के तहत टेक्नोलॉजी के साथ सिस्टम और उसके काम करने के प्रोसेस के बार में स्टूडेंट्स को नॉलेज दी जाती है. एक एवरेज सैलरी की बात करें तो 5 लाख से 8 लाख प्रति वर्ष हो सकती है.
Certified ScrumMaster (CSM)
स्क्रममास्टर प्रमाणन एजाइल मैनेजमेंट के बारे में बताता है. सॉफ्टवेयर के फील्ड में डेवलेपमंट के लिए ये कोर्स काफी महत्वपूर्ण है. इस कोर्स में भी सर्टिफिकेट दिया जाता है.
HubSpot Content Marketing Certification
डिजिटल मार्केटिंग में करियर बनाना है तो ये कोर्स कर सकते हैं. इस कोर्स में कॉन्टेंट स्ट्रैटजी और इनबाउंड मार्केटिंग के बारे में बताया जाता है. ये आम मार्केटिंग कोर्स से ज्यादा महत्वपूर्ण है.
Cisco Certified Network Associate (CCNA)
CCNA एक ऐसा ऑनलाइन कोर्स है, जिसमें सर्टिफिकेट दिया जाता है. ये आपको IT इन्फ्रास्ट्रक्चर के बारे में बताता है. बाजार में इस कोर्स की काफी मांग है.
Project Management Professional (PMP)
किसी भी छोटे-बड़े प्रोजेक्ट को हैंडल करने के लिए एक्सपर्ट की जरूरत पड़ती है. ऐसे में ये कोर्स काफी महत्वपूर्ण है. कई जगहों पर इस सर्टिफिकेट कोर्स को डिग्री के बदले स्वीकार भी किया जाता है. इन्हें 12-22 लाख रुपये प्रति वर्ष सैलरी मिलती है.
Microsoft certified: Azure fundamentals
क्लाउड कंप्यूटिंग और माइक्रोसॉफ्ट के बारे में इस कोर्स के बताया जाता है. इस कोर्स की मदद से आप क्लाउट कंप्यूटिंग से जुड़े स्किल्स सीख पाएंगे. यह एक सर्टिफिकेट कोर्स है.
Certified Data Professional (CDP)
डेटा से जुड़े स्किल्स की मार्केट में काफी मांग है. इस कोर्स में सर्टिफिकेट दिया जाएगा. इस कोर्स में नौकरी के काफी अवसर मिलते हैं. साथ ही सैलरी लाखों में होगी. इनकी सैलरी लगभग 13-15 लाख प्रति महीने हो सकती है.
Online Course FAQs: ऑनलाइन कोर्स से जुड़े कुछ जरूरी सवाल
पैसा कमाने के लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स सबसे अच्छा है?
डिजिटल मार्केटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, वेब डेवलपमेंट, ऐप डेवलपमेंट और साइबर सिक्योरिटी जैसे कोर्स आज सबसे ज्यादा पैसा दिलाने वाले हैं.
घर बैठे कौन सा कोर्स कर सकते हैं?
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे कि Coursera, Udemy या Google से डिजिटल मार्केटिंग, वीडियो एडिटिंग, डेटा एंट्री या कंटेंट राइटिंग का कोर्स कर सकते हैं.
भविष्य में कौन सा कंप्यूटर कोर्स की मांग है?
भविष्य में Artificial Intelligence (AI), Machine Learning (ML), Data Science और Cloud Computing की मांग सबसे ज्यादा रहेगी.
कौन सा 6 महीने का कोर्स सबसे अच्छा है?
डिजिटल मार्केटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, टैली, वेब डिजाइनिंग और बेसिक कोडिंग जैसे कोर्स 6 महीने में सीख सकते हैं.
भविष्य में किस कोर्स की ज्यादा डिमांड है?
डेटा एनालिटिक्स, साइबर सिक्योरिटी, AI और ब्लॉकचेन जैसे कोर्स आने वाले समय में सबसे ज्यादा डिमांड में रहेंगे.
जल्दी जॉब पाने के लिए कौन सा कोर्स करें?
डिजिटल मार्केटिंग, वीडियो एडिटिंग, टैली (Accounting Software), और कंप्यूटर हार्डवेयर-नेटवर्किंग जैसे कोर्स से जल्दी नौकरी मिल सकती है.
कौन से जॉब में सबसे ज्यादा पैसा है?
आईटी सेक्टर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर, डेटा साइंटिस्ट और मशीन लर्निंग एक्सपर्ट की सैलरी सबसे ज्यादा होती है.
सबसे जल्दी मिलने वाली नौकरी कौन सी है?
कस्टमर सपोर्ट, डेटा एंट्री, डिजिटल मार्केटिंग और ग्राफिक डिजाइनिंग जैसे प्रोफेशन में जल्दी नौकरी मिल सकती है.
लड़कियों के लिए सबसे बढ़िया कोर्स कौन सा है?
लड़कियों के लिए ग्राफिक डिजाइनिंग, डिजिटल मार्केटिंग, UI/UX डिजाइन, वेब डेवलपमेंट और कंटेंट राइटिंग जैसे कोर्स बेहतरीन विकल्प हैं, इनमें वर्क फ्रॉम होम के मौके भी मिलते हैं.
यह भी पढ़ें- डेटा साइंटिस्ट की बढ़ी डिमांड, 6 महीने के कोर्स से पाएं लाखों की जॉब

