14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कंप्यूटर साइंस को पीछे छोड़ इस BTech ब्रांच ने तोड़ा प्लेसमेंट रिकॉर्ड! 3 सालों से मार रही बाजी

Best BTech Branch NIT Durgapur: एनआईटी दुर्गापुर पश्चिम बंगाल का जाना माना इंजीनियरिंग संस्थान है. यहां इंजीनियरिंग और बायोटेक्नोलॉजी के कई कोर्स ऑफर किए जाते हैं. प्लेसमेंट की बात करें तो पिछले तीन सालों से MME ब्रांच कंप्यूटर साइंस ब्रांच को पीछे छोड़ रही है.

Best BTech Branch: आज के समय में ऐसा माना जाता है कि कंप्यूटर साइंस ही बीटेक का सबसे अच्छा और हाई सैलरी (High Salary) वाली शाखा है. लेकिन ऐसा नहीं है. कई ऐसे कॉलेज हैं जहां दूसरे-दूसरे ब्रांच में भी शानदार प्लेसमेंट मिलता है. एनआईटी दुर्गापुर (NIT Durgapur) की ही बात करें तो यहां करीब पिछले तीन सालों से CSE से ज्यादा बेहतर प्लेसमेंट किसी अन्य ब्रांच में मिल रहा है. आइए, NIT Durgapur के प्लेसमेंट के बारे में अच्छे से जानते हैं.

JEE और IIT JAM परीक्षा स्कोर के आधार पर मिलता है एडमिशन

एनआईटी दुर्गापुर पश्चिम बंगाल का जाना माना इंजीनियरिंग संस्थान है. यहां इंजीनियरिंग और बायोटेक्नोलॉजी के कई कोर्स ऑफर किए जाते हैं. बीटेक कोर्स में एडमिशन के लिए जेईई मेन (JEE Main) स्कोर की जरूरत पड़ती है. वहीं पीजी कोर्स (Msc) में एडमिशन IIT JAM के स्कोर के आधार पर मिलता है.

2025 में एनआईटी दुर्गापुर का प्लेसमेंट

एनआईटी दुर्गापुर ने वर्ष 2025 बैच के प्लेसमेंट का रिकॉर्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया है, जिसके अनुसार संस्थान का ओवरऑल प्लेसमेंट रेट 82 % रहा. वहीं अधिकतम पैकेज (NIT Highest Package) 80 लाख रुपये सलाना गया और एवरेज पैकेज (NIT Average Package) 12.61 लाख रुपये सलाना गया.

देखें ब्रांच वाइज प्लेसमेंट का रिकॉर्ड

वहीं 2025 में ब्रांच वाइज प्लेसमेंट (NIT Durgapur Branch Wise Placement) की बात करें तो सबसे ज्यादा प्लेसमेंट MME (Metallurgy and Materials Engineering) और ME (Mechanical Engineering) ब्रांच का रहा. वहीं EE (Electrical Engineering), EC (Electronics and Communication Engineering) ब्रांच इसके बाद आते हैं. सबसे कम प्लेसमेंट CSE (Computer Science Engineering), CH (Chemical Engineering), CE (Civil Engineering) और BT (Biotechnology) ब्रांच का रहा.

BranchPlacement (%)
MME93%
EE90%
CSE87%
ME82%
CE79%
EC76%
CH74%
BT62%

पिछले 3 सालों से MME Branch कर रहा शानदार प्रदर्शन

NIT Durgapur में पिछले तीन सालों से CSE ब्रांच को MME पीछे छोड़ती आ रही है. वर्ष 2025 में CSE का प्लेसमेंट परसेंटेज 87 % रहा और MME का 93 प्रतिशत. वर्ष 2024 में MME ब्रांच का प्लेसमेंट परसेंटेज 83.64 प्रतिशत था. वहीं CSE का प्लेसमेंट मात्र 78.33 प्रतिशत था. वर्ष 2023 में MME का प्लेसमेंट 90.32 प्रतिशत था जबकि CSE का सिर्फ 85.71 प्रतिशत था.

यह भी पढ़ें- कंप्यूटर साइंस को पीछे छोड़ गया ये ब्रांच, BTech स्टूडेंट्स को 71 लाख का पैकेज

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel