9.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कंप्यूटर साइंस का जलवा बरकरार, Salary Package ऐसा कि आंखें खुली रह जाएंगी!

Best BTech Branch Computer Science: आज के समय में कंप्यूटर साइंस काफी डिमांड में है. अच्छी सैलरी (High Salary Package), बेहतरीन जॉब ऑप्शन की गारंटी रहती है. हाल ही में IIT Hyderabad के CS ब्रांच के स्टूडेंट को शानदार पैकेज मिला है, जिसने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि कंप्यूटर साइंस सुपर स्टार ब्रांच है.

Best BTech Branch Computer Science: इंजीनियरिंग करने वाले स्टूडेंट के मन में सबसे बड़ी दुविधा इस बात की होती है कि बीटेक में कौन सा ब्रांच चुनें. सही ब्रांच चुनने से फ्यूचर सेट हो जाता है. वहीं करियर ऑप्शन भी बढ़ते हैं. आज के समय में कंप्यूटर साइंस काफी डिमांड में है. हालांकि, भीड़ ज्यादा होने से इस ब्रांच में मुकाबला ज्यादा है. लेकिन अच्छी सैलरी (High Salary Package), बेहतरीन जॉब ऑप्शन की बात करें तो आज भी CS ब्रांच बेस्ट ऑप्शन है. हाल ही में IIT Hyderabad के CS ब्रांच के स्टूडेंट को मिले पैकेज ने इस बात को साबित कर दिया है कि कंप्यूटर साइंस बेस्ट ब्रांच है.

Computer Science Best BTech Branch: कंप्यूटर साइंस ब्रांच में तगड़ा पैकेज

दरअसल, आईआईटी हैदराबाद की कंप्यूटर साइंस ब्रांच (BTech CSE) के छात्र एडवर्ड नाथन वर्गीस (Edward Nathan Varghese) को नीदरलैंड की प्रतिष्ठित ग्लोबल ट्रेडिंग कंपनी ऑप्टिवर (Optiver) ने 2.5 करोड़ रुपये का सालाना पैकेज ऑफर किया है. यह पैकेज आईआईटी हैदराबाद के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा सैलरी ऑफर बन गया है और दिलचस्प बात ये है कि ये कंप्यूटर साइंस ब्रांच (Computer Science BTech Branch) के स्टूडेंट को मिला है.

CS Branch Placement Record: सीएस ब्रांच ने तोड़ा पिछले साल का रिकॉर्ड

इस ऑफर ने साल 2017 में मिले 1.1 करोड़ रुपये के पुराने रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है. CS ब्रांच के स्टूडेंट को मिले इस करोड़ों के पैकेज को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. स्टूडेंट्स एक बार फिर सीएस ब्रांच चुनने को लेकर सोचने के लिए मजबूर हो गए हैं.

IIT Hyderabad Placement: आईआईटी हैदराबाद का प्लेसमेंट

आईआईटी हैदराबाद का प्लेसमेंट रिकॉर्ड (IIT Hyderabad Placement Record) लगातार मजबूत होता जा रहा है. 2024-25 सत्र में यहां 2.5 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड पैकेज दिया गया, वहीं 2025-26 के लिए औसत पैकेज करीब 36.2 लाख रुपये प्रति वर्ष तक पहुंच गया है. माइक्रोसॉफ्ट, गूगल और ऑप्टिवर जैसी दिग्गज कंपनियां यहां कंप्यूटर साइंस (Computer Science Branch), आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence Branch) और इलेक्ट्रॉनिक्स (Electronic Branch) जैसे सेक्टर्स में बड़े पैमाने पर भर्तियां कर रही हैं.

यह भी पढ़ें- BTech CS या IT छोड़िए, इस इंजीनियरिंग ब्रांच में 54 लाख का प्लेसमेंट

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel