27.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar ITI: बिहार आईटीआई एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें रिप्लाई

Bihar ITI: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) ने बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, यहां देखें डिटेल्स.

Bihar ITI: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) ने बिहार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा (ITICAT 2025) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह परीक्षा राज्य के विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को अपने व्यक्तिगत विवरण, शैक्षणिक योग्यता और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी. इसके साथ ही, आवेदन शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन मोड में करना होगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन भरने से पहले आधिकारिक अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ लें, जिससे वे पात्रता मानदंड, आवश्यक दस्तावेज और महत्वपूर्ण तिथियों की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें. ITICAT 2025 परीक्षा के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों को बिहार के विभिन्न सरकारी और निजी आईटीआई संस्थानों में प्रवेश मिलेगा. इस परीक्षा में सफल होने के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को अच्छी तरह समझकर तैयारी करनी चाहिए. आवेदन की अंतिम तिथि और परीक्षा से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण अपडेट के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.

क्या है योग्यता ?

बिहार आईटीआईसीएटी 2025 के लिए पात्रता मानदंड निर्धारित किए गए हैं. आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB), केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) या किसी अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है. इसके अलावा, उम्मीदवार का भारत का नागरिक होना जरूरी है. आयु सीमा के अनुसार, अभ्यर्थी की आयु 1 अगस्त 2025 तक कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए.

कितना है आवेदन शुल्क ?

बिहार आईटीआईसीएटी 2025 के लिए पंजीकरण शुल्क श्रेणी के अनुसार अलग-अलग निर्धारित किया गया है. सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 750 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 100 रुपये रखा गया है. वहीं, विकलांग (PwD) उम्मीदवारों को 430 रुपये का भुगतान करना होगा. अभ्यर्थी अपने पंजीकरण शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते हैं.

क्या है परीक्षा पैटर्न ?

बिहार आईटीआईसीएटी 2025 परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में किया जाएगा. परीक्षा की कुल अवधि 2 घंटे 15 मिनट होगी, जिसमें अभ्यर्थियों को 150 प्रश्नों को हल करना होगा। प्रश्न पत्र को तीन सेक्शन में विभाजित किया गया है—गणित, सामान्य विज्ञान और सामान्य ज्ञान. यह परीक्षा कुल 300 अंकों की होगी. प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को 2 अंक दिए जाएंगे, जबकि गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा.

Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें