Bihar Board: बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बीएसईबी कक्षा 10 (सेंट-अप) परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है. बोर्ड द्वारा जारी डेटशीट के अनुसार, कक्षा 10वीं सेंट-अप परीक्षा 2023 23 नवंबर से 27 नवंबर तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. प्रैक्टिकल परीक्षा 22 नवंबर को होगी.
फेल होने पर नहीं दे पाएंगे बोर्ड की परीक्षा
यदि छात्र सेंट-अप परीक्षा में शामिल नहीं होते हैं या असफल हो जाते हैं, तो ऐसे छात्रों को वार्षिक परीक्षा 2024 में शामिल होने से वंचित कर दिया जाएगा. सेंट-अप परीक्षा के प्रश्न पत्र सभी जिला शिक्षा अधिकारी और स्कूल प्राचार्य को भेजे जाएंगे, या प्रतिनिधि को 10 नवंबर से 15 नवंबर तक जिला कार्यालय से प्राप्त करना होगा.
75 प्रतिशत उपस्थिति होना जरूरी
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने अनिवार्य कर दिया है कि नियमित और स्वतंत्र दोनों छात्रों को कक्षा 10वीं (सेंट-अप) परीक्षा में भाग लेना होगा. स्कूल के प्रधानाध्यापकों को जानकारी दे दिया गया है कि न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्र ही कक्षा 10वीं (सेंट-अप) की परीक्षा देने के पात्र होंगे. ये परीक्षाएं विशेष रूप से बीएसईबी कक्षा 10वीं परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए हैं.
एडमिट कार्ड भी होगी जारी
बीएसईबी कक्षा 10वीं (सेंट-अप) परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को बीएसईबी वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 में उपस्थित होने के लिए एक प्रवेश पत्र प्राप्त होगा. कंपार्टमेंटल परीक्षा, एकल विषय अंग्रेजी परीक्षा, या सुधार परीक्षा देने के इच्छुक छात्रों को सेंट-अप/स्क्रीनिंग परीक्षा में भाग लेने से छूट दी गई है.
बिहार बोर्ड 12वीं सेंट-अप परीक्षा 2024
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने सेंटअप परीक्षा के लिए इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 की परीक्षा तिथियों की भी घोषणा कर दी है. प्रैक्टिकल परीक्षा 22 नवंबर को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार परीक्षा कार्यक्रम biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकते हैं. परीक्षा दो पालियों में होगी, पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी पाली में होगी. शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी.