BHU recruitment 2025 : बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने नॉन-टीचिंग ग्रुप-सी एडमिनिस्ट्रेटिव सेक्टर के अंतर्गत जूनियर क्लर्क के कुल 199 पदों पर बहाली का नोटिफिकेशन जारी किया है. भारतीय युवा इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कुल पद 199
जूनियर क्लर्क
सामान्य 80
अन्य पिछड़ा वर्ग 50
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 20
अनुसूचित जाति 28
अनुसूचित जनजाति 13
दिव्यांग श्रेणी 8
आवश्यक योग्यता
एआईसीटीई द्वारा मान्यताप्राप्त संस्थान से स्नातक पास होने के साथ ऑफिस ऑटोमेशन, बुक कीपिंग और वर्ड प्रोसेसिंग के लिए कंप्यूटर के उपयोग की न्यूनतम छह माह की ट्रेनिंग या फिर स्नातक के साथ कंप्यूटर में डिप्लोमा प्राप्त करनेवाले युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार को कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट (स्किल टेस्ट) देना होगा, जो क्वालिफाइंग होगा. कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट पास करने के लिए अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें : Punjab & Sind Bank recruitment 2025 : अप्रेंटिस के 158 पदों पर मांगे गये हैं आवेदन
आयु सीमा
आवेदन के लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष तय है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.
चयन प्रक्रिया
जूनियर क्लर्क के इन पदों पर भर्ती के लिए विश्वविद्यालय एक लिखित परीक्षा आयोजित करेगा. इसके बाद कंप्यूटर दक्षता परीक्षा और कौशल परीक्षा आयोजित की जायेगी, जिससे उम्मीदवार के कंप्यूटर, एमएस ऑफिस और अन्य दैनिक कार्यालय कार्यों में आवश्यक उपकरणों जैसे पावरप्वाइंट, एक्सल और वर्ड के ज्ञान को परखा जा सके. चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.
वेतनमान
चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-2 के अनुसार 19,900 से 63,200 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे.
ऐसे करें आवेदन
आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किये जायेंगे.
अंतिम तिथि : 17 अप्रैल, 2025.
आवेदन शुल्क : सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.bhu.ac.in/Images/files/Advt_%207-2024-2025%20(Junior%20Clerk).pdf