29 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची विश्वविद्यालय के 29 B.Ed कॉलेजों में अब भी 584 सीटें खाली, जानें रिक्त सीटों की स्थिति

बीएड कॉलेजों में 3379 सीटें खाली हैं. रांची विवि के 29 बीएड कॉलेज में कुल 2900 सीटों में अब भी लगभग 584 सीटें रिक्त रह गयी हैं. जबकि, चार राउंड की काउंसेलिंग हो चुकी है.

राज्य के 136 बीएड कॉलेजों (सत्र 2022-24) में 3379 सीटें रिक्त हैं. वहीं, रांची विवि के 29 बीएड कॉलेज में कुल 2900 सीटों में अब भी लगभग 584 सीटें रिक्त रह गयी हैं. जबकि, चार राउंड की काउंसेलिंग हो चुकी है. प्रत्येक कॉलेज में सौ-सौ सीटें निर्धारित हैं. रांची स्थित साईंनाथ विवि में बीएड की 100 में से 52 सीटें तथा वाइबीएन कॉलेज में 59 सीटें खाली हैं. हालांकि, राज्य सरकार ने इन सभी कॉलेजों में रिक्त सीटों पर सीधे नामांकन की व्यवस्था की है.

झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद से प्राप्त सीएमएल रैंक के आधार पर इच्छुक छात्र कॉलेज में रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. नामांकन कोटिवार रिक्त सीटों के आधार पर लिया जायेगा. कई कॉलेजों में अब भी अभ्यर्थी द्वारा नामांकन रद्द कराया जा रहा है. ऐसे में सीटों की संख्या घट-बढ़ रही है. कुल 13600 सीटों में से लगभग 10211 सीटों पर नामांकन की अनुशंसा काउंसेलिंग सेल द्वारा की गयी है. एसके यूनिवर्सिटी अंतर्गत देवसंघ इंस्टीट्यूट में 62 सीटें रिक्त हैं. जबकि, कोल्हान विवि अंतर्गत एमबीएनएस में 58, बीबीएमकेयू के स्वामी रामकृष्ण परमहंस कॉलेज में 59 सीटें रिक्त हैं.

कॉलेजों में रिक्त सीटों की स्थिति

कॉलेज – सीटें

  • आदित्य प्रकाश जालान कॉलेज – 29

  • अविराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन – 26

  • बेथेसदा वीमेंस बीएड कॉलेज – 16

  • भारथी कॉलेज ऑफ एजुकेशन – 26

  • कैंब्रिज इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग – 19

  • डोरंडा कॉलेज – 12

  • फातमा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज – 29

  • राजकीय बीएड कॉलेज – 02

  • राजकीय महिला बीएड कॉलेज – 03

  • जेडी नेशनल बीएड कॉलेज – 19

  • जसपुरिया बीएड कॉलेज – 26

  • केओ कॉलेज गुमला – 13

  • मनराखन महतो बीएड कॉलेज – 29

  • मदर जीरामणि बीएड कॉलेज – 27

  • मोतीराज देवी बीएड कॉलेज – 32

  • एनएन घोष सनातन बीएड कॉलेज – 41

  • पटेल बीएड कॉलेज – 14

  • आरटीसी बीएड कॉलेज – 07

  • रांची वीमेंस कॉलेज – 06

  • साईंनाथ विवि – 52

  • समर्पणदीप बीएड कॉलेज – 21

  • संघमित्रा बीएड कॉलेज – 21

  • संतोष बीएड कॉलेज – 14

  • शहीद शेख भिखारी बीएड कॉलेज – 14

  • शास्वत इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर्स एजुकेशन – 20

  • शाइन अब्दुर रज्जाक अंसारी इंस्टीट्यूट – 46

  • श्रीराम टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज – 11

  • संत जेवियर्स कॉलेज – 11

  • उदय मेमोरियल कॉलेज – 24

  • उर्सुलाइन वीमेंस कॉलेज – 26

  • वाइबीएन विवि – 59

बीएड कॉलेजों में 17 से 23 तक अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन

रांची विवि अंतर्गत बीएड कॉलेजों (सत्र 2022-24) में रिक्त स्थानों पर नामांकन लेने के लिए अभ्यर्थी 17 से 23 फरवरी तक संबंधित कॉलेज में आवेदन जमा कर सकते हैं. विद्यार्थी संबंधित कॉलेज में कोटिवार रिक्त सीटों को देखते हुए झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद से प्राप्त सीएमएल रैंक के साथ आवेदन कर सकते हैं. रांची विवि बीएड काउंसेलिंग सेल के कोऑर्डिनेटर डॉ राजकुमार शर्मा ने बताया कि संबंधित कॉलेज मेरिट लिस्ट तैयार कर 24 फरवरी को उसे विवि में जमा करेंगे. विवि द्वारा 25 फरवरी तक स्क्रूटनी कर इसे वापस कॉलेज में भेज दिया जायेगा. कॉलेज इसे नोटिस बोर्ड पर डिस्प्ले करेंगे. विद्यार्थी 26 फरवरी से चार मार्च तक संबंधित कॉलेज में नामांकन ले सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें