22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AIASL recruitment : एआई एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड में 422 वेकेंसी, वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से होगा चयन

नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को एआई एयरपोर्ट सर्विसेज वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल होने का मौका दे रहा है. इस इंटरव्यू के माध्यम से चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट में यूटिलिटी एजेंट कम रैंप ड्राइवर एवं हैंडीमैन/हैंडीविमेन पदों पर बहाली की जायेगी. जानें इन रिक्तियों के बारे में विस्तार से...  

AIASL recruitment : एआई एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यूटिलिटी एजेंट कम रैंप ड्राइवर एवं हैंडीमैन/हैंडीविमेन के कुल 422 पदों पर बहाली के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. तीन वर्षीय काॅन्ट्रेक्ट के आधार पर भरे जानेवाले इन पदों के लिए भारतीय पुरुष एवं महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर भर्ती वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से की जायेगी.

कुल पद 422
यूटिलिटी एजेंट कम रैंप ड्राइवर 130
हैंडीमैन/ हैंडीविमेन 292

आप कर सकते हैं आवेदन

मान्यताप्राप्त संस्थान से दसवीं पास होने के साथ हैवी मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस रखनेवाले उम्मीदवार यूटिलिटी एजेंट कम रैंप ड्राइवर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. हैंडीमैन/हैंडीविमेन पद के लिए दसवीं पास होने के साथ अंग्रेजी पढ़ने व समझने, लोकल हिंदी लैंग्वेज को समझने व बोलने की योग्यता होनी चाहिए. योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.
आयु सीमा : दोनों ही पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष तय है. आरिक्षत श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी. इस बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.

मिलेगा अच्छा वेतन

यूटिलिटी एजेंट कम रैंप ड्राइवर पद पर चयनित उम्मीदवारों को 24,960 रुपये एवं हैंडीमैन/ हैंडीविमेन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 22,530 रुपये प्रदान किये जायेंगे.

जानें चयन प्रक्रिया के बारे में

यूटिलिटी एजेंट कम रैंप ड्राइवर पद पर उम्मीदवारों का चयन ट्रेड टेस्ट, ड्राइविंग टेस्ट, पर्सनल/वर्चुअल इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा. हैंडीमैन/ हैंडीविमेन पद के लिए उम्मीदवार का चयन फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट एवं इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा. चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.

वॉक-इन-इंटरव्यू

यूटिलिटी एजेंट कम रैंप ड्राइवर पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन 2 मई, 2024 एवं हैंडीमैन/ हैंडीविमेन के लिए 4 मई, 2024 को सुबह 9 से 12 बजे तक इस पते पर किया जायेगा- ऑफिस ऑफ द एचआरडी डिपार्टमेंट, एआई यूनिटी कांप्लेक्स, पल्लावरम कैंटोनमेंट, चेन्नई-600043. लैंडमार्क – ताज कैटरिंग के नजदीक.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.aiasl.in/resources/Recruitment%20Advertisement%20for%20Chennai%20%20Station.pdf

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें