7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर बैठे BBA करना हुआ आसान, ये हैं 3 बेस्ट ऑनलाइन कॉलेज

Online BBA College: डिस्टेंस लर्निंग और ऑनलाइन कोर्स की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है. ऐसे में ऑनलाइन BBA एक बेहतरीन ऑप्शन बनकर सामने आया है. यह कोर्स उन छात्रों के लिए काफी फायदेमंद है जो घर बैठे मैनेजमेंट की पढ़ाई करना चाहते हैं. ऐसे ही टॉप ऑनलाइन कॉलेज के बारे में जानते हैं जहां से BBA Course कर सकते हैं.

Online BBA College: ऑनलाइन BBA की डिग्री अब UGC से मान्यता प्राप्त होती है, इसलिए इसकी वैल्यू भी लगातार बढ़ रही है. कम फीस, फ्लेक्सिबल टाइम और इंडस्ट्री से जुड़ा सिलेबस इसकी सबसे बड़ी खासियत है. इस कोर्स में आप घर बैठे बिजनेस और मैनेजमेंट की पढ़ाई कर सकते हैं. क्लास रिकॉर्डेड भी होती है और लाइव भी, जिससे नौकरी या दूसरी पढ़ाई के साथ इसे करना आसान हो जाता है.

Online BBA College: IGNOU से करें पढ़ाई

IGNOU देश की सबसे जानी मानी ओपन यूनिवर्सिटी है. यहां से ऑनलाइन BBA करना उन छात्रों के लिए सही है जो कम फीस में अच्छी पढ़ाई चाहते हैं. IGNOU का सिलेबस आसान भाषा में होता है और पढ़ाई स्टेप बाय स्टेप कराई जाती है. स्टडी मटीरियल समय पर मिल जाता है और एग्जाम सिस्टम भी सरल होता है. सरकारी और प्राइवेट दोनों जगह IGNOU की डिग्री को मान्यता मिलती है.

IGNOU Online BBA Course Details

Bachelor of Business Administration यानी BBA एक ऐसा कोर्स है जिसमें कई अलग अलग विषय और काम आने वाली स्किल्स सिखाई जाती हैं. अगर स्टूडेंट 2 सेमेस्टर पूरा कर लेता है, तो उसे Certificate in Business Administration दिया जाएगा. 4 सेमेस्टर सफलतापूर्वक पूरा करने पर Diploma in Business Administration मिलता है. जो स्टूडेंट पूरे 6 सेमेस्टर पूरे करता है, उसे आखिर में BBA की पूरी डिग्री दी जाती है.

Amity University से पढ़ाई का मॉडर्न तरीका

Amity University Online उन स्टूडेंट्स के लिए बढ़िया है जो ऑनलाइन पढ़ाई में थोड़ा प्रीमियम एक्सपीरियंस चाहते हैं. यहां लाइव क्लास, रिकॉर्डेड वीडियो और ऑनलाइन असाइनमेंट की सुविधा मिलती है. फैकल्टी इंडस्ट्री एक्सपीरियंस वाली होती है, जिससे पढ़ाई ज्यादा प्रैक्टिकल लगती है. Amity का नाम जॉब मार्केट में भी अच्छी पहचान रखता है.

LPU Online और करियर के मौके

Lovely Professional University यानी LPU Online भी ऑनलाइन BBA कराने वाली अच्छी यूनिवर्सिटी है. यहां का सिलेबस इंडस्ट्री की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. ऑनलाइन BBA पूरा करने के बाद आप MBA कर सकते हैं या फिर सेल्स, मार्केटिंग, HR और ऑपरेशंस जैसे फील्ड में जॉब ढूंढ सकते हैं. स्टार्टअप और डिजिटल मार्केटिंग में भी इस कोर्स की अच्छी डिमांड है.

यह भी पढ़ें: BTech CS या IT छोड़िए, इस इंजीनियरिंग ब्रांच में 54 लाख का प्लेसमेंट

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel