8.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

QS Asia Ranking 2026 में KIIT का जलवा, ओडिशा का नंबर वन कॉलेज

QS Asia Ranking 2026: क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में केआइआइटी (KIIT) डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी ने ओडिशा का नाम रोशन कर दिया है. इस रैंकिंग में किट को राज्य की सभी प्राइवेट और सरकारी यूनिवर्सिटीज में सबसे ऊपर स्थान मिला है. यह किसी भी यूनिवर्सिटी के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जाती है क्योंकि इसमें पूरे एशिया के हजारों संस्थानों का मूल्यांकन किया जाता है.

QS Asia Ranking 2026: क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में एशिया की टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी की गई है. इस लिस्ट में भारत में आईआईटी दिल्ली नंबर 1 पर है. इस रैंकिंग में 7 टॉप 100, 20 टॉप 200 और 66 टॉप 500 में जगह पाने में सफल रहे हैं. कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी यानी KIIT Odisha ने पिछले कुछ सालों में रिसर्च, इनोवेशन और स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में कई अहम कदम उठाए हैं. यही कारण है कि इस कॉलेज का नाम इस लिस्ट में शामिल है.

QS Asia Ranking 2026 में KIIT का नाम

इस साल की क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग (QS Asia Ranking 2026) में केआइआइटी ने एशिया स्तर पर 294वां स्थान हासिल किया है. यह रैंक किट के लिए गर्व की बात है क्योंकि देशभर की कई बड़ी यूनिवर्सिटीज के बीच इसने अपनी अलग पहचान बनाई है. इस उपलब्धि से यह साफ है कि किट न केवल ओडिशा बल्कि पूरे भारत के शिक्षा जगत में अपनी जगह मजबूत कर चुका है.

किट यूनिवर्सिटी ने सिर्फ एशिया स्तर पर ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इसे भारत की टॉप प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में शामिल किया गया है. लगातार बेहतर रिजल्ट, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और स्टूडेंट्स के लिए रोजगार के अवसरों पर फोकस ने किट को यह मुकाम दिलाया है. यह यूनिवर्सिटी हमेशा से छात्रों को क्वालिटी एजुकेशन देने के लिए जानी जाती रही है.

KIIT का शानदार प्रदर्शन

किट, किस और किम्स के संस्थापक डॉ अच्युत सामंत ने इस उपलब्धि पर गहरी संतुष्टि जताई है. उन्होंने कहा कि क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में केआइआइटी का शानदार प्रदर्शन इसके लगातार एकेडमिक एक्सीलेंस का नतीजा है. उन्होंने छात्रों, शिक्षकों और स्टाफ को इस सफलता के लिए बधाई दी.

KIIT ओडिशा के स्टूडेंट्स देश-विदेश की बड़ी कंपनियों में प्लेस हो रहे हैं. साथ ही, यूनिवर्सिटी समाज सेवा और ग्रामीण विकास के कामों में भी सक्रिय है. यही वजह है कि यह संस्थान शिक्षा के साथ सामाजिक जिम्मेदारी निभाने में भी आगे है.

यह भी पढ़ें: आईआईएम अहमदाबाद का अनोखा AI Course, होगी लाखों में कमाई

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel