13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूजी और पीजी कोर्स के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका, चुनें कोई 2 कोर्स 

PPU Admission 2025: पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (PPU) ने स्पष्ट किया है कि स्नातक (UG) एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को फॉर्म भरते समय कम से कम दो कॉलेजों का चयन करना अनिवार्य होगा. 25 सितंबर तक ही कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने से पहले जानें जरूरी बातें.

PPU Admission 2025: पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (PPU) ने स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) कोर्स के लिए कुछ समय पहले नया शेड्यूल जारी किया था. इस शेड्यूल के मुताबिक, 25 सितंबर 2025 को आवेदन करने की अंतिम तारीख है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 23 सितंबर 2025 से शुरू हुई थी. 

PPU Admission 2025: कम से कम दो कॉलेज चुनें

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (PPU) ने स्पष्ट किया है कि स्नातक (UG) एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को फॉर्म भरते समय कम से कम दो कॉलेजों का चयन करना अनिवार्य होगा. यूनिवर्सिटी ने चेतावनी दी है कि जो छात्र ऐसा नहीं करेंगे, उन्हें किसी भी संस्थान में सीट अलॉट नहीं की जाएगी.

PPU Admission 2025: किन छात्रों को मिलेगा मौका?

ऐसे छात्रों जिनका पिछले काउंसलिंग में फॉर्म छूट गया था, यह प्रक्रिया उनके लिए है. वहीं ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने आवेदन तो किया है पर किसी कारणवश उन्हें एडमिशन नहीं मिल पाया है, वे भी इस राउंड के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऐसे छात्र अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके दो कॉलेज चुन सकते हैं. 

PPU UG Admission: यूजी एडमिशन 

  • 25 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं.
  • 26 सितंबर को नई मेरिट लिस्ट जारी होगी.
  • चयनित छात्रों को 27 सितंबर तक कॉलेज में दाखिला लेना होगा.
  • यूनिवर्सिटी ने साफ किया है कि तय तारीखों का पालन अनिवार्य होगा.

PPU PG Admission: पीजी एडमिशन 

  • 23 सितंबर -मेरिट लिस्ट जारी 
  • 25 सितंबर- एडमिशन प्रक्रिया

PPU Admission 2025: 26 को जारी होगी मेरिट लिस्ट 

PPU की ओर से 25 सितंबर 2025 को आवेदन प्रक्रिया पूरी की जाएगी और 26 सितंबर को मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. सभी डेट्स नोट कर लें. 

PPU Admission 2025: 13 अक्टूबर से नया सत्र शुरू 

पाटलिपुत्रा यूनिवर्सिटी में नया शैक्षणिक सत्र 13 अक्टूबर 2025 से शुरू होगा. वहीं फिलहाल आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. कैंडिडेट्स को सलाह दी गई है कि आवेदन से पहले सीट उपलब्धता की जांच कर लें और किसी प्रकार की समस्या होने पर संबंधित कॉलेज प्रशासन या यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से मदद लें.

यह भी पढ़ें- पटना के इस कॉलेज के शिक्षकों ने रचा इतिहास! दुनिया के 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की लिस्ट में हुए शामिल

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel