16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

MP NEET UG Counselling 2025: एमपी नीट यूजी राउंड-1 का सीट आवंटन आज होगा जारी, ऐसे करें चेक

MP NEET UG Counselling 2025 का पहला सीट आवंटन आज 18 अगस्त को जारी होगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. इस राउंड में कुल 2638 सीटों का आवंटन किया जाएगा. सरकारी और प्राइवेट मेडिकल-डेंटल कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया जारी रहेगी.

MP NEET UG Counselling 2025: मध्य प्रदेश में मेडिकल और डेंटल कोर्सेज में दाखिला लेने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अहम दिन आ गया है. चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (DME) आज, 18 अगस्त 2025 को एमपी नीट यूजी काउंसलिंग 2025 की पहली सीट आवंटन सूची जारी करेगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकेंगे.

कैसे होगी सीटों का आवंटन

सीटों का आवंटन उम्मीदवारों की मेरिट, काउंसलिंग के दौरान चुनी गई प्राथमिकताओं, आरक्षण नियमों और सीट उपलब्धता के आधार पर किया जाएगा. इसमें विभिन्न कोटा शामिल हैं, जैसे – ऑल इंडिया कोटा (AIQ), सरकार कोटा, पीडब्ल्यूडी, सैनिक कोटा, स्वतंत्रता सेनानी कोटा और सरकारी स्कूल कोटा.

कुल सीटों का विवरण

एमपी नीट काउंसलिंग 2025 के पहले राउंड में राज्यभर के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में कुल 2638 सीटें उपलब्ध हैं. इनमें से 393 सीटें ऑल इंडिया कोटा के लिए निर्धारित हैं, 29 सीटें केंद्र सरकार (GOI) कोटा के तहत आती हैं, जबकि शेष 2216 सीटों पर राज्य कोटे से प्रवेश होगा.

गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल में कुल 250 सीटें हैं, जिनमें 37 AIQ और 8 GOI सीटें हैं. ग्वालियर के गजराजा मेडिकल कॉलेज में 200 सीटें उपलब्ध हैं, वहीं इंदौर के महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में 250 सीटें निर्धारित की गई हैं. इसके अलावा जबलपुर, रीवा, सागर, रतलाम, विदिशा, दतिया, खंडवा, छिंदवाड़ा, शहडोल, शिवपुरी, सतना, मंदसौर, सिवनी और नीमच के मेडिकल कॉलेजों में भी सीटों का वितरण किया जाएगा.

ऐसे चेक करें परिणाम

  • उम्मीदवार dme.mponline.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर ‘Allotment List’ लिंक पर क्लिक करें.
  • अपनी सीट आवंटन सूची स्क्रीन पर देखें.
  • भविष्य के लिए इसे डाउनलोड कर सुरक्षित रखें.
    पहले राउंड के बाद भी जिन छात्रों को सीट नहीं मिल पाएगी, वे अगले राउंड में शामिल होकर मौका पा सकते हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि इस साल भी कट-ऑफ ऊंचा रहने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: Best MBBS College: देश का टॉप मेडिकल कॉलेज, MBBS की सालाना फीस सिर्फ 60,000 रुपए

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | एंटरटेनमेंट बीट स्पेशलिस्ट 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel