29.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

MP College Admission 2025-26: मध्य प्रदेश के काॅलेजों में एडमिशन शुरू, इस बार फीस और नियमों में बदलाव

MP College Admission 2025-26: मध्य प्रदेश में कॉलेज एडमिशन 2025-26 की प्रक्रिया 15 मई से शुरू हो गई है. इस बार फीस में कटौती और नियमों में बदलाव किए गए हैं. छात्राएं पहले चरण में बिना किसी शुल्क के आवेदन कर सकती हैं. सभी कोर्स के लिए एक पोर्टल बनाया गया है और ई-प्रवेश ऐप से घर बैठे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

MP College Admission 2025-26 in Hindi: 12वीं की परीक्षा पास करने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है. छात्र अपने मनपसंद कॉलेज का चुनाव कर सकते हैं क्योंकि मध्य प्रदेश सरकार ने 15 मई 2025 से कॉलेज एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस लेख में आप मध्य प्रदेश में काॅलेज एडमिशन प्रोसेस (MP College Admission 2025-26), फीस और कोर्स में बदलाव आदि की पूरी जानकारी कर सकते हैं.

इस दिन तक होगी प्रवेश प्रक्रिया (MP College Admission 2025-26)

तकनीकी शिक्षा, उच्च शिक्षा और आयुष मंत्री इंदर सिंह परमार ने एडमिशन से जुड़ा ई-ब्रोशर जारी किया. प्रवेश प्रक्रिया 4 जुलाई तक चलेगी और इसमें तीन चरण होंगे – दो केंद्रीकृत और एक CLC चरण. इस वर्ष रजिस्ट्रेशन फीस घटा दी गई है और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत कई बदलाव भी किए गए हैं.

यह भी पढ़ें- Punjab Board Class 10th Results OUT Soon: पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, pseb.ac.in पर देखें

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन और इतनी होगी फीस (MP College Admission)

छात्र अब ई-प्रवेश मोबाइल एप से घर बैठे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. जिनके पास सुविधा नहीं है तो वह पास के शासकीय कॉलेज या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (Government College or Higher Secondary School) में बने हेल्प सेंटर में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. अब सामान्य और NCTE पाठ्यक्रमों के लिए एक ही पोर्टल रहेगा. सभी को रजिस्ट्रेशन के लिए अब सिर्फ ₹100 शुल्क देना होगा. पहले चरण में छात्राओं से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा, और पोर्टल फीस पूरी तरह खत्म कर दी गई है.

1 वर्षीय पोस्टग्रेजुएशन कोर्स की भी शुरुआत (MP College Admission 2025-26)

MP College Admission 2025-26 के लिए इस वर्ष से 1 वर्षीय पोस्टग्रेजुएशन कोर्स की शुरुआत भी की गई है. छात्रों को योग्यता के अनुसार दाखिला मिलेगा. साथ ही 2 वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स भी पहले की तरह चलेगा. NEP 2020 के तहत स्नातक कोर्सों में बदलाव किए गए हैं.

यह भी पढ़ें- Rajasthan Board Result 2025 Update: राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 12वीं से पहले? rajresults.nic.in पर देखें

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel