Most Expensive Schools in India: कभी सोचा है कि अगर स्कूल किसी 5-स्टार होटल की तरह दिखे. बच्चों के लिए हॉस्टल किसी रिसॉर्ट जैसा लगे और क्लासरूम में प्रोजेक्टर के साथ-साथ गेम, पियानो भी हो, तो वहां पढ़ाई कैसी होगी. जी हां, भारत में कुछ ऐसे स्कूल हैं जहां पढ़ाई सिर्फ पढ़ाई नहीं, एक लग्जरी एक्सपीरियंस होती है. यहां बच्चे किताबों के साथ-साथ घुड़सवारी, गिटार, थिएटर और इंटरनेशनल स्टाइल में लीडरशिप सीखते हैं. आइए देश के सबसे महंगे स्कूलों (Most Expensive Schools in India) के बारे में जानते हैं.
Most Expensive Schools in India: वुडस्टॉक स्कूल, मसूरी
मसूरी की हरी-भरी पहाड़ियों में बसा ये स्कूल किसी स्वर्ग से कम नहीं. वुडस्टॉक स्कूल एशिया के सबसे पुराने इंटरनेशनल स्कूलों में से एक है. यहां की फीस लाखों में है और बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ म्यूजिक, आर्ट, थिएटर और स्पोर्ट्स में भी पूरे मौके दिए जाते हैं. यहां पढ़ने वाले स्टूडेंट्स दुनिया भर में नाम कमाते हैं. भारत के सबसे महंगे स्कूलों (Most Expensive Schools) लिस्ट में इसका भी नाम शामिल है.
Table of Contents
दून स्कूल, देहरादून

दून स्कूल को इंडिया का सबसे प्रतिष्ठित बॉयज़ स्कूल कहा जाता है. यहां से कई नामी नेता, बिजनेसमैन और लेखक निकले हैं. इस स्कूल में सिर्फ किताबें नहीं, बल्कि लीडरशिप और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट भी सिखाई जाती है. यहां की फीस भले ही ज्यादा हो, लेकिन इसकी वैल्यू लाइफ में हमेशा रहती है.
सिंधिया स्कूल, ग्वालियर
ग्वालियर किले के अंदर बना सिंधिया स्कूल एक रॉयल एहसास देता है. 1897 में शुरू हुआ यह स्कूल भारत की शाही परंपरा का प्रतीक है. यहां बच्चों को मॉडर्न और ट्रेडिशनल दोनों तरह की एजुकेशन दी जाती है. शानदार हॉस्टल, बेहतरीन टीचर्स और लग्जरी सुविधाएं इसे खास बनाती हैं. यहां एडमिशन फीस लाख रुपये है. यही वजह है कि इसका नाम भारत के सबसे महंगे स्कूलों (Most Expensive Schools) की लिस्ट में शामिल है.
The Scindia School Fees Structure Check Here
गुड शेफर्ड इंटरनेशनल स्कूल, ऊटी

ऊटी की वादियों में बसा ये स्कूल किसी फिल्म सेट जैसा लगता है. गुड शेफर्ड इंटरनेशनल स्कूल का इंफ्रास्ट्रक्चर और टीचिंग क्वालिटी इंटरनेशनल लेवल की है. यहां कैम्ब्रिज और IB बोर्ड से पढ़ाई होती है. हाई-टेक क्लासरूम, बड़े ग्राउंड और मॉडर्न हॉस्टल इसे देश के टॉप स्कूलों में शामिल करते हैं.
इकोले मॉन्डियल वर्ल्ड स्कूल, मुंबई
मुंबई का यह स्कूल पूरी तरह से इंटरनेशनल स्टाइल में चलता है. यहां IB करिकुलम के तहत पढ़ाई होती है. क्लासरूम स्मार्ट टेक्नोलॉजी से लैस हैं और स्टूडेंट्स को ग्लोबल एक्सपोजर दिया जाता है. यहां की फीस काफी ज्यादा है, लेकिन यहां की पढ़ाई का स्तर भी उतना ही ऊंचा है.
मेयो कॉलेज, अजमेर

1875 में बना मेयो कॉलेज कभी सिर्फ राजघरानों के बच्चों के लिए था. इसे “ईटन ऑफ ईस्ट” भी कहा जाता है. यहां अनुशासन और परंपरा दोनों का अनोखा मेल है. आज भी इस स्कूल में वही रॉयल कल्चर देखने को मिलता है जो इसे बाकी स्कूलों से अलग बनाता है. ऑफिशियल वेबसाइट mayocollege.com के अनुसार, इस स्कूल में हर साल स्कूल फीस 10,53,000 रुपये है. भारत के सबसे महंगे स्कूलों (Most Expensive Schools) की लिस्ट में इसको भी जगह मिला है.
स्टोनहिल इंटरनेशनल स्कूल, बेंगलुरु

बेंगलुरु में स्थित स्टोनहिल इंटरनेशनल स्कूल पूरी तरह IB बोर्ड से जुड़ा हुआ है. यहां सिर्फ पढ़ाई नहीं, बल्कि बच्चों को लीडर बनना भी सिखाया जाता है. म्यूजिक, थिएटर, स्पोर्ट्स और टेक्नोलॉजी में यहां बेहतरीन ट्रेनिंग दी जाती है. कैंपस इतना शानदार है कि किसी यूनिवर्सिटी से कम नहीं लगता.
वेल्हम गर्ल्स स्कूल, देहरादून
वेल्हम गर्ल्स स्कूल देश की बेटियों के लिए सबसे प्रतिष्ठित स्कूलों में से एक है. यहां की शिक्षा का स्तर और अनुशासन दोनों ही कमाल के हैं. स्कूल का मकसद है कि हर लड़की आत्मनिर्भर बने और जिंदगी में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़े. यह स्कूल भी भारत के सबसे महंगे स्कूलों (Most Expensive Schools) की लिस्ट में शामिल है.
यह भी पढ़ें: आईआईटी आईएसएम धनबाद ने लांच किया नया कोर्स
नोट: इस आर्टिकल में बताए गए फीस की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. इसकी डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट से ली गई है. बता दें कि फीस स्ट्रक्चर में बदलाव होता रहता है. संबंधित स्कूल की वेबसाइट जरूर चेक करें.
विश्व का सबसे महंगा स्कूल कौन सा है?
दुनिया का सबसे महंगा स्कूल Institut Le Rosey, स्विट्ज़रलैंड में स्थित है. इसे “School of Kings” भी कहा जाता है क्योंकि यहां कई देशों के राजघरानों के बच्चे पढ़ते हैं. इसकी सालाना फीस करीब 1.2 करोड़ से 1.5 करोड़ तक होती है, जो इसे विश्व का सबसे लग्जरी स्कूल बनाती है.
धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की फीस कितनी है?
मुंबई में स्थित धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की फीस कक्षा और कोर्स के अनुसार अलग होती है. आम तौर पर इसकी सालाना फीस 4 लाख से 9 लाख तक होती है. अगर IB करिकुलम या इंटरनेशनल प्रोग्राम लिया जाए तो फीस इससे भी ज्यादा हो सकती है.
भारत का नंबर 1 स्कूल कौन सा है?
भारत का नंबर 1 स्कूल दून स्कूल, देहरादून को माना जाता है. यह सिर्फ अपनी पढ़ाई के लिए ही नहीं बल्कि अनुशासन, लीडरशिप और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के लिए भी प्रसिद्ध है. देश के कई जाने-माने नेता और बिजनेसमैन इसी स्कूल से पढ़े हैं.
भारत में सबसे महंगा कौन सा स्कूल है?
भारत में सबसे महंगा (Most Expensive Schools in India) स्कूल वुडस्टॉक स्कूल, मसूरी है. यह स्कूल एशिया के सबसे पुराने इंटरनेशनल स्कूलों में से एक है और अपनी हाई-क्लास सुविधाओं के लिए जाना जाता है. यहां के हॉस्टल, इंफ्रास्ट्रक्चर और को-करिकुलर एक्टिविटीज किसी इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी से कम नहीं हैं.
भारत का सबसे महंगा स्कूल कौन सा है?
भारत का सबसे महंगा (Most Expensive Schools in India) स्कूल वुडस्टॉक स्कूल, मसूरी माना जाता है. यह एक इंटरनेशनल रेजिडेंशियल स्कूल है जिसकी सालाना फीस करीब ₹16–18 लाख तक होती है. यहां छात्रों को इंटरनेशनल लेवल की पढ़ाई, खेल, म्यूजिक और आर्ट्स की ट्रेनिंग दी जाती है, जिससे यह देश के सबसे लग्जरी स्कूलों में गिना जाता है.

