ePaper

बिहार का उभरता टेक हब, जहां बनता है इंजीनियर्स का फ्यूचर

19 Jan, 2026 10:10 pm
विज्ञापन
IIIT Bhagalpur Admission

IIIT Bhagalpur Admission : स्टूडेंट्स की सांकेतिक फोटो (AI Generated)

IIIT Bhagalpur Admission: आईआईआईटी भागलपुर एक उभरता हुआ टेक्निकल इंस्टीट्यूट है, जो पढ़ाई के साथ-साथ प्लेसमेंट के सेक्टर में भी लगातार आगे बढ़ रहा है. यहां के स्टूडेंट्स को अच्छी कंपनियों से नौकरी के अवसर मिल रहे हैं. मॉडर्न पढ़ाई, बेहतर ट्रैनिंग और बढ़ती इंडस्ट्री पहचान के कारण यह कॉलेज फ्यूचर में और बेहतर रिजल्ट दे सकता है. टेक्निकल पढ़ाई और अच्छे करियर की तलाश करने वाले स्टूडेंट्स के लिए IIIT भागलपुर एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है.

विज्ञापन

IIIT Bhagalpur: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT), भागलपुर बिहार काएक प्रमुख टेक्निकल टीचिंग इंस्टीट्यूट है, जिसे PPP (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल के तहत बनाया गया है. यहां स्टूडेंट्स को पढ़ाई के साथ-साथ मॉडर्न टेक्नोलॉजी सीखने का मौका मिलता है. इस इंस्टीट्यूट को मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन, भारत सरकार, बिहार सरकार ने मिलकर शुरू किया है. आईआईआईटी भागलपुर में कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक्स के सेक्टर में स्टूडेंट्स को हाई एजुकेशन देते हैं , जिससे वे इंडस्ट्री के लिए तैयार हो सकें. आइए जानते हैं कि IIIT भागलपुर में एडमिशन कैसे लें, फीस और प्लेसमेंट के क्या-क्या ऑप्शन मौजूद है.

IIIT Bhagalpur Admission : एडमिशन प्रोसेस

आईआईआईटी भागलपुर में एडमिशन मुख्य रूप से इंजीनियरिंग के एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर होता है. BTech कोर्स में एडमिशन के लिए JEE Main एग्जाम पास करंआ पड़ता है. JEE Main के रैंक के आधार पर JoSAA काउंसलिंग के माध्यम से कॉलेज और ब्रांच अलॉट होती है. MTech में एडमिशन GATE स्कोर के जरिए मिलता है. PhD के लिए रिटन एग्जाम और इंटरव्यू के बेसिस पर सिलेक्ट किया जाता है.

IIIT Bhagalpur Fees : फीस स्ट्रक्चर

IIIT भागलपुर में फीस कोर्स और साल के हिसाब से बदलती रहती है. BTech कोर्स की फीस (पूरे 4 साल) लगभग 146019 रुपये है. MTech कोर्स की फीस लगभग 61250 रुपये है और PhD कोर्स की फीस (1 सेमेस्टर) लगभग 65950 रुपये है. फीस रिलेटेड डिटेल्स जानने के लिए स्टूडेंट्स कॉलेज के ऑफिशियल वेबसाइट iiitbh.ac.in चेक कर सकते हैं.

IIIT Bhagalpur Bech Fees Structure Check Here

IIIT Bhagalpur Placement Details : प्लेसमेंट डिटेल्स

आईआईआईटी भागलपुर का प्लेसमेंट रिकॉर्ड अच्छा है, जिससे यह इंस्टीट्यूट स्टूडेंट्स के लिए एक भरोसेमंद ऑप्शन बन चुका है. यहां के स्टूडेंट्स को अच्छी कंपनियों से नौकरी के अवसर मिल रहे हैं और हर साल पैकेज में सुधार देखने को मिल रहा है. 2025 में स्टूडेंट्स का टॉप पैकेज 83 लाख रुपये देखा गया है. इस इंस्टीट्यूट में CSE ब्रांच के स्टूडेंट्स को सबसे ज्यादा प्लेसमेंट ऑफर मिला है. यहां Microsoft, Amazon, TCS, Infosys, Deloitte और IBM जैसे टॉप कंपनियां स्टूडेंट्स को शानदार प्लेसमेंट के अवसर देते हैं.

यह भी पढ़ें : नॉर्थ इंडिया का उभरता हुआ यह IIT, जो बन रहा है इंजीनियरिंग छात्रों की पहली पसंद

विज्ञापन
Smita Dey

लेखक के बारे में

By Smita Dey

स्मिता दे प्रभात खबर में डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के तौर पर काम कर रही हैं. बुक्स पढ़ना, डांसिंग और ट्रैवलिंग का शौक रखने वाली स्मिता युवाओं को बेहतर करियर गाइड करना और नौकरी के लिए प्रोत्साहित करना पसंद करती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें