IGNOU TEE December 2025: इग्नू यानी इंडियन ओपन यूनिवर्सिटी ने दिसंबर 2025 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो भी स्टूडेंट्स इग्नू से पढ़ाई कर रहे हैं और टीईई में शामिल होना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट exam.ignou.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है इसलिए उम्मीदवारों को अपने घर से ही रजिस्ट्रेशन करना होगा.
IGNOU TEE December 2025 Date: कब होंगी परीक्षाएं?
इग्नू टीईई दिसंबर 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर 2025 रखी गई है. इसलिए कैंडिडेट्स को समय रहते अपना फॉर्म भरना बेहद जरूरी है ताकि उन्हें परीक्षा में बैठने का मौका मिल सके. इस बार परीक्षा 1 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 14 जनवरी 2026 को समाप्त होगी. इसके लिए छात्रों को अपनी तैयारी समय पर शुरू करनी चाहिए ताकि बिना तनाव के परीक्षा दी जा सके.
IGNOU TEE Registration: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट exam.ignou.ac.in पर विजिट करें.
- होमपेज पर “IGNOU TEE December 2025 Registration” लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद नया पेज खुलेगा जहां आपको लॉगिन या नया यूजर बनाना होगा. अगर आपके पास पहले से अकाउंट है तो लॉगिन करें अन्यथा नया अकाउंट बनाएं.
- अकाउंट बनने के बाद अपने पर्सनल डिटेल्स जैसे नाम, रोल नंबर, कोर्स डिटेल्स, पता इत्यादि सही-सही भरें.
- इसके बाद आवश्यक दस्तावेज (जैसे पहचान पत्र, फोटोग्राफ, एडमिट कार्ड इत्यादि) अपलोड करें.
- रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड (नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, UPI) के माध्यम से करें.
- सभी डिटेल्स चेक करने के बाद फाइनल सबमिट करें और रसीद डाउनलोड कर लें.
- रजिस्ट्रेशन कंप्लीट होते ही एक कन्फर्मेशन मेसेज या ईमेल आपके रजिस्टरड मोबाइल नंबर और ईमेल पर भेज दिया जाएगा.
IGNOU December TEE 2025 Registration यहां डायरेक्ट लिंक से अप्लाई करें.
इस रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को ध्यान से और सही जानकारी भरकर पूरा करें. गलत जानकारी भरने से आवेदन रद्द हो सकता है. इग्नू टीईई का यह फॉर्म सभी स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके बिना परीक्षा में बैठना संभव नहीं है.
फीस डिटेल्स
छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल कोर्स के लिए प्रति कोर्स 200 रुपये भुगतान करना होगा. 21 अप्रैल से अभ्यर्थियों से 1100 रुपये लेट फीस लगेगी. 4 क्रेडिट तक की प्रैक्टिकल फीस 300 रुपये और 5 क्रेडिट से ऊपर 500 रुपये प्रति कोर्स की फीस है.
यह भी पढ़ें: JEECUP Counselling 2025: पाॅलिटेक्निक एडमिशन के लिए राउंड 7 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, ऐसे करें Check

