DU NCWEB Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने NCWEB Admission 2025 के लिए स्पेशल ड्राइव कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है. यह मौका खास तौर पर उन छात्रों के लिए है जो पहले एडमिशन प्रक्रिया से वंचित रह गए थे. उम्मीदवार अब ncweb.du.ac.in पर जाकर कोर्स-वाइज और कॉलेज-वाइज कटऑफ लिस्ट देख सकते हैं.
कब से शुरू होगा एडमिशन?
दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, स्पेशल ड्राइव कटऑफ के आधार पर एडमिशन प्रक्रिया 10 सितंबर 2025 से शुरू होगी. इच्छुक उम्मीदवारों को admission.du.ac.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा और तय समय सीमा के भीतर अपनी सीट कंफर्म करनी होगी.
किन कोर्सेज के लिए जारी हुई कटऑफ?
स्पेशल ड्राइव कटऑफ लिस्ट बीए प्रोग्राम और बीकॉम प्रोग्राम दोनों के लिए जारी की गई है. इसमें सभी कैटेगरी – जनरल, ओबीसी, एससी, एसटी – के लिए अलग-अलग कटऑफ जारी की गई है.
बीकॉम कटऑफ (कुछ कॉलेजों की लिस्ट)
- आर्यभट्ट कॉलेज – 45%
- भारती कॉलेज – 45%
- अदिति महाविद्यालय – 40%
- भगिनी निवेदिता कॉलेज – 40%
बीए प्रोग्राम (हिस्ट्री + पॉलिटिकल साइंस)
- जेडीएम कॉलेज – 63%
- देशबंधु कॉलेज – 48%
- भगिनी निवेदिता कॉलेज – 40%
- अदिति महाविद्यालय – 40%
बीए प्रोग्राम (इकोनॉमिक्स + पॉलिटिकल साइंस)
- आर्यभट्ट कॉलेज – 50%
- डीडीयू कॉलेज – 50%
- अदिति महाविद्यालय – 40%
- भगिनी निवेदिता कॉलेज – 40%
कैसे चेक करें कटऑफ लिस्ट?
- आधिकारिक वेबसाइट ncweb.du.ac.in पर जाएं.
- BA या B.Com एडमिशन सेशन 2025-26 पर क्लिक करें.
- पीडीएफ फाइल आपकी स्क्रीन पर ओपन होगी.
- अब ध्यान से कटऑफ चेक करें और जरूरत हो तो पीडीएफ डाउनलोड कर लें.
इस स्पेशल ड्राइव का मकसद उन छात्रों को एडमिशन का एक और अवसर देना है जो पिछली बार किसी वजह से प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए थे. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय सीमा से पहले आवेदन कर लें.
यह भी पढ़ें: British Population in India: आजादी के समय भारत में कितने थे अंग्रेज? आंकड़े जानकर चौंक जाएंगे
यह भी पढ़ें: Success Story: कॉलेज छोड़ा, लेकिन बन गई सबसे कम उम्र की अरबपति! जानें कौन है ये शख्सियत

