22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BSEB OFSS Admission: बिहार बोर्ड ने दी राहत, बढ़ाई 11वीं-इंटर स्पॉट एडमिशन की समय सीमा

BSEB ने 11वीं और इंटरमीडिएट में स्पॉट नामांकन की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2025 तक बढ़ा दी है. अब सीबीएसई, सीआईएससीई और अन्य बोर्ड के विद्यार्थी भी इस प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे. संस्थानों को 19 अगस्त तक डेटा अपडेट करना होगा.

BSEB OFSS Admission 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने शैक्षणिक सत्र 2025-27 में कक्षा 11वीं और इंटरमीडिएट में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए बड़ी राहत दी है. अब स्पॉट नामांकन (Spot Admission) की अंतिम तिथि बढ़ाकर 18 अगस्त 2025 कर दी गई है. पहले यह प्रक्रिया 4 से 10 अगस्त तक निर्धारित थी, लेकिन अब छात्रों को नामांकन के लिए आठ दिन का अतिरिक्त समय मिल गया है.

कौन कर सकता है आवेदन

समिति के निर्देश के अनुसार, राज्य के सभी +2 एवं इंटरस्तरीय शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य अपने यहां उपलब्ध रिक्त सीटों की जानकारी नोटिस बोर्ड पर लगाएंगे. ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने अब तक नामांकन नहीं कराया है, वे इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा, सीबीएसई, सीआईएससीई और अन्य बोर्ड से उत्तीर्ण छात्र भी निर्धारित प्रक्रिया का पालन कर आवेदन कर सकते हैं. वहीं, द्वितीय और तृतीय चयन सूची में चयनित होने के बावजूद नामांकन न करा पाने वाले विद्यार्थी भी इस प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे, बशर्ते उनका नाम संबंधित संस्थान की अंतिम सूची में दर्ज हो.

संस्थानों को ये काम 19 अगस्त तक करने होंगे

सभी संस्थानों को ओएफएसएस पोर्टल पर नामांकित विद्यार्थियों का डेटा 19 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन अपडेट करना अनिवार्य होगा. समिति ने स्पष्ट किया है कि स्पॉट नामांकन की पूरी प्रक्रिया पहले जारी विज्ञापन संख्या-पीआर 173/2025 के अनुसार होगी.

छात्रों को मिलेगा आखिरी मौका

बिहार बोर्ड के इस फैसले से उन विद्यार्थियों को विशेष राहत मिली है, जो समय पर नामांकन नहीं करा सके थे. बोर्ड ने विद्यार्थियों को सलाह दी है कि वे जल्द से जल्द अपने निकटतम संस्थान में जाकर सीट की उपलब्धता जांच लें और निर्धारित तिथि से पहले नामांकन की प्रक्रिया पूरी करें. अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी संबंधित संस्थान से संपर्क कर सकते हैं या बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Success Story: संभल हिंसा के वीर अनुज चौधरी, अब ASP बनकर बने युवाओं के रोल मॉडल

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | एंटरटेनमेंट बीट स्पेशलिस्ट 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel