25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Bihar MBBS Admission 2025: नीट में कितने नंबर पर मिलेगा दरभंगा मेडिकल कॉलेज में एडमिशन, जानें पिछली बार का कटऑफ

Bihar MBBS Admission 2025: NEET UG 2025 के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज का कटऑफ कितना रहेगा? जानें 2024 में सभी श्रेणियों (UR, OBC, SC, ST) का अंतिम रैंक और अंक. AIQ और बिहार राज्य कोटा का अलग-अलग विश्लेषण. DMCH में एडमिशन के लिए चाहिए कितने नंबर? यहां पढ़ें पूरी जानकारी

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bihar MBBS Admission 2025 in Hindi: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2025) की परीक्षा 4 मई को देशभर में आयोजित होने जा रही है. हर साल इस परीक्षा के बाद छात्रों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि कौन-से कॉलेज में कितने नंबर पर एडमिशन मिलेगा. बिहार के लोकप्रिय मेडिकल कॉलेजों में शामिल दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (DMCH) को लेकर भी छात्र-छात्राओं में खासा क्रेज रहता है. 

Bihar MBBS Admission 2025: 4 मई को आयोजित होगी परीक्षा

NEET UG 2025 की परीक्षा 4 मई 2025 को आयोजित होगी. अगर आप दरभंगा मेडिकल कॉलेज जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में दाखिला लेना चाहते हैं, तो आपको ज्यादा से ज्यादा अंक लाने की कोशिश करनी चाहिए. पिछले वर्षों के कटऑफ को देखते हुए, सामान्य श्रेणी के छात्रों को कम से कम 680 अंक लाने का प्रयास करना चाहिए, वहीं आरक्षित श्रेणियों के छात्रों को अपनी श्रेणी के अनुसार जरूरी अंक लाने का लक्ष्य रखना चाहिए. (Darbhanga Medical College cutoff in Hindi)

पिछले साल यानी 2024 में दरभंगा मेडिकल कॉलेज का कटऑफ कितना था? किस कैटेगरी के छात्रों को कितने नंबर पर एडमिशन मिला? आइए जानते हैं पूरी जानकारी…

Bihar MBBS Admission 2025: ऑल इंडिया कोटा (AIQ) में दरभंगा मेडिकल कॉलेज का NEET 2024 कटऑफ

जो छात्र All India Quota के तहत DMCH में दाखिला लेना चाहते हैं, उनके लिए यह रहा पिछले साल का अनुमानित डेटा:

श्रेणीअंतिम रैंकअनुमानित अंक
सामान्य (UR)7470680
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)8261677
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)8524677
अनुसूचित जाति (SC)65263611
अनुसूचित जनजाति (ST)100870580

सामान्य कैटेगरी के छात्रों को लगभग 680 अंक लाने पड़े थे, जबकि आरक्षित वर्गों के लिए यह अंक कम था.

Bihar MBBS Admission 2025: राज्य कोटा (बिहार डोमिसाइल) में कितना गया था कटऑफ?

बिहार के छात्र जो राज्य कोटा से दरभंगा मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं, उनके लिए पिछले साल का आंकड़ा नीचे दिया गया है:

श्रेणीअंतिम रैंकअनुमानित अंक
सामान्य (UR)9687671
सामान्य महिला (UR Girl)11361671
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)10203670
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)10575668
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC)11902668
पिछड़ा वर्ग महिला (BC Girl)12001670
अनुसूचित जाति (SC)93368578
अनुसूचित जनजाति (ST)96000584
आरसीजी (RCG)12782668
दिव्यांग कोटा (PwD/DQ)414267364

राज्य कोटा में सामान्य वर्ग के छात्रों को लगभग 670 नंबर मिले थे, जबकि SC/ST श्रेणी में यह आंकड़ा 580 के आसपास रहा.

पढ़ें: Bihar MBBS Admission 2025: पीएमसीएच में कितने मार्क्स पर एडमिशन, जानें NEET UG का कट ऑफ

Bihar MBBS Admission 2025: 2025 में कितने नंबर लाएं तो DMCH में मिल सकता है एडमिशन?

पिछले वर्ष के ट्रेंड को देखते हुए 2025 में भी सामान्य वर्ग के छात्रों को 670-680 से ज्यादा अंक लाने होंगे ताकि उन्हें दरभंगा मेडिकल कॉलेज में सीट मिल सके. OBC, EWS, SC/ST और अन्य आरक्षित श्रेणियों के लिए यह अंक थोड़ा कम हो सकता है, लेकिन सुरक्षित स्कोर 620 से ज्यादा जरूर मानें.

नोट: यह सभी जानकारी पिछले वर्षों के आंकड़ों पर आधारित है. सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे संबंधित जानकारी एक बार अवश्य सत्यापित कर लें, क्योंकि 2025 में कट-ऑफ अधिक या कम हो सकती है. अतः छात्र-छात्राओं से अनुरोध है कि वे नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी प्राप्त करते रहें.

पढ़ें: Bihar Best MBBS Colleges: बिहार में एमबीबीएस के लिए टाॅप कॉलेज, देखें फीस और एडमिशन प्रोसेस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel