Bihar Best College in Hindi: अगर आप 12वीं के बाद इंजीनियरिंग में एडमिशन लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए कई बेस्ट ऑप्शन हैं. IIT और IIIT के बाद देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में से एक नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी (NIT) पटना में एडमिशन भी एक अच्छा विकल्प माना जाता है. यहां से निकलने के बाद स्टूडेंट्स को Google जैसी टाॅप टेक कंपनियों में लाखों-करोड़ों के पैकेज में अच्छी जाॅब मिलती है. अगर आप भी बीटेक में एडमिशन के लिए देख रहे हैं तो Bihar Best College NIT Patna के बारे में विस्तार से देखें.
इतनी सीटों पर एडमिशन (Bihar Best College NIT Patna)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, JEE Main 2025 के रिजल्ट घोषित हो चुके हैं और अब JoSAA (Joint Seat Allocation Authority) के जरिए देशभर के NITs, IITs, IIITs और GFTIs में काउंसलिंग की प्रक्रिया जारी है. NIT पटना में कुल 981 सीटों पर एडमिशन होना है और यह संस्थान के लगभग 09 प्रमुख इंजीनियरिंग विभागों में बंटी हुई हैं. इसमें कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, आर्किटेक्चर आदि विभाग शामिल हैं.
ऐसे मिलेगा एडमिशन (Bihar Best College in Hindi)
2024 के पिछले वर्ष के आंकड़ों के अनुसार, NIT पटना में बीटेक (B.Tech) कोर्स के लिए JEE Main में जनरल कैटेगरी के छात्रों को लगभग 15,000 से 25,000 के बीच की ऑल इंडिया रैंक पर सीट मिल पाई थी जबकि होम स्टेट (बिहार) के छात्रों को थोड़ा कम रैंक पर भी प्रवेश मिल गया था.
प्लेसमेंट रिपोर्ट: (Bihar Best College NIT Patna)
NIT पटना का प्लेसमेंट रिकॉर्ड लगातार बेहतर होता जा रहा है. 2024 के प्लेसमेंट सीजन में पहले चरण में ही लगभग 60 छात्रों का चयन हुआ. खास बात यह रही कि Google India ने संस्थान के 8 छात्रों को नौकरी दी, जिसमें 5 छात्र कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग और 3 छात्र इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन से थे.
इन कंपनियों में प्लेसमेंट (Bihar Best College NIT Patna)
इसके अलावा Microsoft, Infosys, Wipro, TCS, L&T, Cognizant, Capgemini, और Amazon जैसी बड़ी कंपनियों ने भी NIT पटना के छात्रों को जॉब ऑफर दिए हैं. संस्थान का औसत पैकेज लगभग 10-12 लाख रुपये प्रतिवर्ष तक पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें- Bihar BEd CET Admission 2025: रिजल्ट जारी, अब Admission की बारी, इतनी यूनिवर्सिटी में रहेगी दौड़